मधुबनी: बिहार के मधुबनी ( Madhubani) जिले में शनिवार को दो अलग-अलग घटनाओं में डूबने से दो लोगों की मौत हो गई. मधेपुर प्रखंड में पानी भरे गड्डे में गिरने से एक साल के बच्चे की मौत हो गई. वहीं दूसरी घटना में गेहूंमा नदी की तेज धारा में डूबने से 70 साल के बुजुर्ग की मौत हो गई.
इसे भी पढ़ें :मधुबनी में तेज रफ्तार ट्रक ने साइकिल सवार को मारी ठोकर, हुई मौत
पहली घटना मधेपुर प्रखंड के भेजा थाना क्षेत्र के बकुवा पंचायत के सुनरी गांव के वार्ड नंबर 9 की है. मृतक की पहचान रघुनाथ सदाय के 1 वर्षीय पुत्र कृष्णा कुमार सदाय के रूप में हुई है. परिजनों के अनुसार कृष्णा कुमार सदाय की घर के बगल में पानी भरे गड्ढे में डूबने से मौत हो गई है.