बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मधुबनीः प्रवासियों के आगमन से बढ़ रहा कोरोना केस, दो नए कोरोना पॉजिटिव की हुई पुष्टि - corona positive in madhubani

गुरुवार को दो नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने के साथ ही मरीजों की संख्या 81 पहुंच गई है. वहीं, जिलाधिकारी ने लोगों से सोशल सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने के साथ मास्क का उपयोग करने की अपील की है.

madhubani
जिलाधिकारी डॉ. नीलेश रामचंद्र देवरे

By

Published : May 21, 2020, 11:37 PM IST

मधुबनीःलॉक डाउन के दौरान दूसरे राज्यों में फंसे प्रवासियों को स्पेशल ट्रेन के जरिए वापस बिहार लाया जा रहा है. हालांकि, रेड जोन से प्रवासियों के आगमन से कोरोना संक्रमण का न सिर्फ खतरा बढ़ा है बल्कि मरीजों की संख्या में तेजी से इजाफा हुआ है.वहीं, जिले में प्रवासियों के आने की वजह से कोरोना पॉजिटिव मरीजो की संख्या में बढ़ रही है. गुरुवार को एक बार फिर जिले में 2 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने की पुष्टि हुई है.

जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 79 से बढ़कर 81 हो गई है. जबकि 16 पॉजिटिव मरीज स्वस्थ हो कर वापस अपने घर जा चुके हैं. जिलाधिकारी डॉ. नीलेश रामचंद्र देवरे ने इसकी पुष्टि की है. उन्होंने बताया कि जिला प्रशासन कोरोना वाइरस के बढ़ते संक्रमण को लेकर पूरी तरह अलर्ट है. गुरुवार को जिले के 28 वर्षीय युवक खजौली से जबकि दूसरा 24 वर्षीय युवक झंझारपुर के नारायणपुर में कोरोना पॉजिटिव पाया गया है.

190 लोगों की रिपोर्ट पेंडिंग

बता दें कि दोनों कोरोना पॉजिटिव फिलहाल क्वॉरेंटाईन सेंटर में है. डीएम के मुताबिक जिले में अब तक 1606 सैंपल की जांच की गई है जिसमें 1330 केस नेगेटिव जबकि 81 पॉजिटिव पाए गए हैं. वहीं, दूसरी तरफ 190 लोगों की रिपोर्ट पेंडिंग है. इसके अलावा अन्य लोगों का सैंपल भेजा गया है. जिलाधिकारी ने जिलावासियों से अपील करते हुए घरों में रहने का आग्रह किया है. उन्होंने कहा कि बेवजह सड़क पर निकलने से परहेज करें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details