मधुबनी: जिले में रास्ते के विवाद को लेकर दो पक्षो में जमकर मारपीट हुई. इस दौरान दोनों पक्षों में कई राउंड फायरिंग की गई. घटना लखनौर थाना क्षेत्र के गुणाकरपुर गांव की है. वहीं, दूसरे पक्ष की ओर से कई घरों में आग भी लगा दी गई है. जिसमे 6 जलकर राख हो गए.
जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट, 4 घायल - झंझारपुर डीएसपी अमित शरण
झंझारपुर डीएसपी अमित शरण ने बताया कि जमीन विवाद में मारपीट और गोली चलाई गई है. जिसमे कुछ लोग घायल हुए हैं. पुलिस घटना की जांच कर रही है.
दो पक्षों में जमकर मारपीट
वहीं, गोली लगने से एक पक्ष के अरविंद कुमार यादव गंभीर रुप से घायल हो गए. गोली इनके पेट में गोली मारी गई है. घायल को पीएचसी में भर्ती कराया गया है. जहां चिकित्सकों ने घायल की गंभीर स्थिति को देखते हुए डीएमसीएच दरभंगा रेफर कर दिया.
जांच में जुटी पुलिस
लखनोर थानाध्यक्ष राजकुमार राय ने बताया कि इस घटना में एक महिला सहित चार लोग घायल हुए हैं. घटना के बाद गांव में स्थिति नियंत्रण में है. वही, झंझारपुर डीएसपी अमित शरण ने बताया कि जमीन विवाद में मारपीट और गोली चलाई गई है. जिसमे कुछ लोग घायल हुए हैं. पुलिस घटना की जांच कर रही है. लेकिन अभी तक आवेदन नहीं मिला है.