मधुबनीः ऑटो और पिकअप वैन की आमने-सामने की हुई टक्कर में एक महिला की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि चार अन्य लोग बुरी तरह घायल हो गए. घायलों में एक की मौत डीएमसीएच जाने के क्रम में हो गई. वहीं अन्य का इलाज अस्पताल में चल रहा है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
ऑटो-पिकअप वैन में भीषण टक्कर, महिला समेत 2 की मौत, 3 की हालत गंभीर - road accident in madhubani
टक्कर इतनी जोरदार थी कि ऑटो के परखच्चे उड़ गए. उसमें सवार सभी यात्री जहां-तहां गिर गए. वहीं, एक महिला की मौके पर ही मौत हो गई.
ऑटो के उड़े परखच्चे
घटना खुटौना थाना क्षेत्र के एसएच-51 खुटौना फुलपरास सिहुला सिकटियाही गांव के पास की है. टक्कर इतनी जोरदार थी कि ऑटो के परखच्चे उड़ गए. उसमें सवार सभी यात्री जहां-तहां गिर गए. घटना में ठाड़ी जमुआ टोल के रामप्रीत पंडित की 30 वर्षीय पत्नी राम दुलारी देवी की मौके पर ही मौत हो गई. राम दुलारी देवी अपने मायके रजौली जा रही थी. वहीं, चार अन्य यात्री बुरी तरह से घायल हो गए.
एक की रास्ते में मौत
खुटौना थानाध्यक्ष संतोष कुमार मंडल ने दलबल के साथ घटना स्थल पर पहुंचकर शव को कब्जे में ले लिया. सभी घायलों की पीएचसी में भर्ती कराया गया. जबकि बाबूबरही प्रखंड के बरैल चौक निवासी प्रो. राम जतन साह की गंभीर हालत को देखते हुए बेहतर इलाज के लिए डीएमसीएच रेफर किया गया था, जिसकी मौत रास्ते में ही हो गई.