मधुबनी: बिहार के मधुबनी में आलू व्यवसायी पर जानलेवा हमला (Firing on potato trader in Madhubani) करने के आरोप में दो शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार आरोपी की पहचान बासोपट्टी थाना क्षेत्र के मढ़िया गांव निवासी पवन यादव के पुत्र रोहित यादव एवं बासोपट्टी थाना क्षेत्र के ही जयवीर यादव के पुत्र प्रभाकर यादव के रूप में हुई है. इन दोनों का पुराना आपराधिक इतिहास रहा है.
ये भी पढ़ें: मधुबनी: बोरे में बंद मिली महिला की लाश, शिनाख्त में जुटी पुलिस
मधुबनी में दो शातिर बदमाश गिरफ्तार:बेनीपट्टी डीएसपी अरुण कुमार सिंह ने बताया कि पुलिस अधीक्षक के आदेश पर डीएसपी के नेतृत्व में एक एसआईटी टीम का गठन किया गया था. एसआईटी टीम वैज्ञानिक अनुसंधान के आधार पर इन दो आरोपी को लूट की गई. बाइक और मोबाइल फोन, एक सिमकार्ड के साथ गिरफ्तार किया है. पुलिस इन दोनो से गहन पूछताछ कर रही है.
बेनीपट्टी डीएसपी ने घटना में 6 लोगों को शामिल होने की बात स्वीकार की है. पुलिस इसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है. बहुत जल्द आरोपी की गिरफ्तारी की जाएगी. इन दोनों के खिलाफ कई थानों में मामला दर्ज है. बता दें कि 27 जुलाई की रात आलू व्यवसायी राम जीवन साह को दो बाइक पर सवार 4 अपराधियों ने गोली मारकर घायल कर फरार हो गया था.
ये भी पढ़ें: दो बच्चों की मां की हत्या कर शव को फेंका, पुलिस कर रही जांच