मधुबनी: बिहार के मधुबनी जिले (Crime In Madhubani) की पुलिस ने बाबूबरही थाना क्षेत्र में अमेरिकन पिस्टल के (Arrest With American Pistol) साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया है. दोनों बदमाशों को बुधवार को जेल भी भेज दिया गया. थानाध्यक्ष रामाशीष कामती ने बताया कि चुनाव परिणाम आने के बाद विभिन्न गांवों में उत्पन्न तनाव के मद्देनजर पुलिस गश्त तेज कर दिया गया है. इस दौरान ये कार्रवाई की गई है.
इसे भी पढ़ें : जानिए क्या हुआ जब अविनाश के बड़े भाई उतरी पहनकर ही थाना के सामने धरने पर बैठ गए
थानाध्यक्ष रामाशीष कामती ने बताया कि इसी क्रम में पुलिस बल के साथ बरूआर मल्लाह टोल से एक बाइक पर सवार तीन लोग तेजी से बरूआर की ओर से बाइक चलाते आया. पुलिस को देख अपनी गाड़ी को और तेज करते भागने का प्रयास किया. पुलिस पीछा कर इसमें से दो को दबोच लिया जबकि एक भागने में सफल रहा. पुलिस दोनों से गहन पूछताछ कर जेल भेज दिया है.