बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मधुबनी में SSB जवान को कुचलने वाले दो आरोपी गिरफ्तार, वाहन भी जब्त - Two Criminal Arrested For Crushed SSB Jawans

मधुबनी में पिछले दिनों SSB जवान को शराब तस्करों ने कुचलकर मार डाला था. उस मामले में 48 घंटे के अंदर पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. साथ ही कुचलने वाले वाहन को भी जब्त कर लिया है. पढ़ें पूरी खबर..

SSB जवान को कुचलने वाले दो आरोपी गिरफ्तार
SSB जवान को कुचलने वाले दो आरोपी गिरफ्तार

By

Published : Sep 2, 2022, 12:52 PM IST

मधुबनी: बिहार के मधुबनी में एसएसबी जवान को कुचलने वाले दो लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार (Two Liquor Mafia arrested In Madhubani) कर लिया है. बताया जाता है कि बीते सोमवार की रात मधुबनी जिले के लदनियां थाना क्षेत्र में सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) के ड्यूटी पर तैनात दो जवान को शराब से लदे चार पहिया वाहन से कुचल दिया (liquor mafia killed ssb jawan in Madhubani) था. जिसमें एक जवान की मौत हो गई थी और एक जवान की बुरी तरह जख्मी हो गया था.

ये भी पढ़ें:भारत नेपाल सीमा पर मानव तस्करी के आरोप में एक नेपाली अधेड़ गिरफ्तार

क्या था मामला: दरअसल, यह मामला मधुबनी जिले के इंडो नेपाल सीमा पर एसएसबी जवान को योगिया टोल के पास बीते 29 अगस्त की रात को शराब तस्करों (Liquor Smuggler Caught In Madhubani) के द्वारा एसएसबी जवानों को चार पहिया वाहन से कुचल दिया था जिसमें एक जवान की मौत हो गई थी. जिसके बाद पुलिस ने इस मामले में गहनता से छानबीन शुरु कर दी थी. इस मामले में पुलिस ने घटना के 48 घण्टे में उद्भेदन कर लिया है. इस मामले में कुल दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. इसके साथ ही वाहन को भी जब्त किया है.

इस मामले में जयनगर अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी विप्लव कुमार ने बताया कि सोमवार की शाम में लदनियां थानान्तर्गत ग्राम योगिया सिमरा टोल मे एसएसबी के जवानों को शराब तस्करों पर नजर रखने का निर्देश दिया गया था. वहीं सारे एसएसबी के जवान इंडो नेपाल बॉर्डर पर शराब तस्करी पर निगरानी रखे हुए थे. उसी क्रम में एक बाइक पर सवार व्यक्ति दो बोरा संदिग्ध सामान लेकर कहीं जा रहे थे. जिसे रोकने का इशारा किया तो चालक ने एसएसबी जवान को धक्का मार दिया. जिसके बाद दोनों जवान वहां पर गिर गये और बाइक पर लदे दोनों बोरियों को छोड़कर बाइक सवार अंधेरे का फायदा उठाकर वहां से भाग निकले. जबतक एसएसबी जवान संभल पाते तब तक इतने में एक तेज रफ्तार स्कॉर्पियो काफी तेजी से आया और दोनों एसएसबी जवान को धक्का मारते हुए रौंदकर भाग निकला. जिससे एसएसबी के दोनों जवान घायल हो गये.

'चार पहिया वाहन स्कॉर्पियो (डी०एल० सी०ए०जे०-0027) को उसके चालक आरोपी दिलीप कुमार यादव को गिरफ्तार किया गया. आरोपी दिलीप के निशानदेही पर उक्त स्कॉर्पियो को उसके घर से बरामद किया गया. पुलिस के द्वारा गिरफ्तार किये गये आरोपी चालक ने बताया कि घटना के दिन वह उक्त स्कॉर्पियों को लेकर ग्राम योगिया में अपने तीन सहयोगियों के साथ शराब लाने के लिए ले गया था'-सौरभ कुमार, एसपी, मधुबनी

हादसे की सूचना एसएसबी को दी गई:स्थानीय लोगों के द्वारा घटना की सूचना एसएसबी कार्यालय को दी गई जिसके बाद स्थानीय लोगों और एसएसबी के सहयोग से दोनों घायल जवानों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया. इस हादसे में एसएसबी का एक जवान एचसी देवराज गंभीर रूप से जख्मी हो गये, जिनकी इलाज के दौरान मौत हो गई और दूसरे घायल एसएसबी जवान का इलाज जारी है. घटनास्थल पर एक लाल रंग का प्लेटीना बाइक बरामद किया गया है. जिसका रजिस्ट्रेशन नं (बी०आर० 32 यू० 3526) और उस पर 90 लीटर शराब बरामद किया गया है.

एसआईटी का किया गया गठन:वहीं मधुबनी पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर एसआईटी के विशेष टीम का गठन किया गया. इस अनुसंधान के क्रम में चार पहिया वाहन स्कार्पियो (डी०एल० सी०ए०जे०-0027) को उसके चालक आरोपी दिलीप कुमार यादव को गिरफ्तार किया गया. आरोपी दिलीप के निशानदेही पर उक्त स्कॉर्पियो को उसके घर से बरामद किया गया. पुलिस के द्वारा गिरफ्तार किये गये आरोपी चालक ने बताया कि घटना के दिन वह उक्त स्कॉर्पियों को लेकर ग्राम योगिया में अपने तीन सहयोगियों के साथ शराब लाने के लिए ले गया था.

इसी क्रम में राकेश यादव, पालो यादव, मनोज यादव और उसका चचेरा भाई पहाड़ी यादव मुख्य सड़क पर लाईनिंग का काम कर रहा था. जब शराब लेकर बॉर्डर से विवेक यादव, सिकन्दर यादव, नवल यादव और मोटरसाईकिल पर सवार विजय यादव आ रहा था तो उसे एसएसबी के जवानों ने रोकना चाहा. जिसके बाद एसएसबी के जवानों को विजय यादव ने धक्का मार दिया. उसके बाद विवेक यादव और अन्य साथी के कहने पर स्कॉर्पियों चालक ने भी एसएसबी जवानों के उपर चार पहिया वाहन चढ़ा दिया और वहां से भाग निकले. वहीं जवान की इलाज के दौरान मृत्यु हो गई. इसी मामले के उद्भेन के बाद प्रेसवार्ता के दौरान जयनगर थाना अध्यक्ष अमित कुमार, लदनिया थानाध्यक्ष संतोष कुमार सिंह, एसआई सचिन कुमार, एएसआई एसएस प्रसाद , मो. समसुद्दीन समेत अन्य पुलिस पदाधिकारी मौजूद थे. वहीं इस मामले में अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है.

ये भी पढ़ें:मधुबनी में तेज रफ्तार ट्रक ने ऑटो में मारी टक्कर.. चार लोगों की मौत.. दो की हालत गंभीर

ABOUT THE AUTHOR

...view details