पटना: जिले के नालन्दा मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में कोरोना से मरने वाले मरीजों की संख्या आठ हो गई है. इसके साथ ही राज्य में कोरोना से अब तक मरने वालों की संख्या 28 हो गई है. गुरुवार को एनएमसीएच में दो वृद्ध कोरोना पॉजिटिव मरीजों की मौत हो गई.
पटना: NMCH में दो कोरोना पॉजिटिव मरीजों की मौत, कई गंभीर बीमारियों से थे ग्रस्त - पटना
एनएमसीएच में गुरुवार को दो वृद्ध कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हो गई. दोनों मरीज कोरोना संक्रमित होने के साथ-साथ कई गंभीर बीमारियों से लड़ रहे थे.
जानकारी के अनुसार दोनों मरीज कोरोना वायरस से संक्रमित होने के साथ-साथ कई गंभीर बीमारियों से ग्रस्त थे. मरीजों को कैंसर, हाई जॉन्डिस, मधुमेह, लकवा समेत कई बीमारियां थी. तीन दिन पूर्व ही पटना मेडिकल कॉलेज अस्पताल से इन्हें रेफर कर एनएमसीएच में लाया गया था. जहां इलाज के दौरान गुरुवार को इनकी मौत हो गयी. इसकी पुष्टि अस्पताल प्रबंधन ने की है.
काफी कम था शरीर का इम्यूनिटी पावर
अस्पताल प्रबंधन ने बताया कि मृतकों में एक शिवहर जिले का 75 वर्षीय और एक बेगूसराय जिले का 84 वर्षीय वृद्ध शामिल है. प्रबंधन ने बताया कि कई गंभीर बीमारियों से ग्रस्त होने के कारण इनके शरीर का इम्यूनिटी पावर काफी कम था.