बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मधुबनी में आकाशीय बिजली गिरने से दो बच्ची की मौत, ट्रैक्टर चालक ने भी तोड़ा दम - ETV BIHAR

मधुबनी जिले में दो जगहों पर बिजली गिरने से (Died In Madhubani) दो बच्ची और एक ट्रैक्टर चालक की मौत हो गई. घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस पहुंची और पीड़ित परिवार को हरसंभव मदद दिलाने का भरोसा दिलाया है. पढ़ें पूरी खबर

मधुबनी
मधुबनी

By

Published : May 14, 2022, 8:12 AM IST

मधुबनी:बिहार के मधुबनी में दो बच्ची की (Died In Bihar) मौत हो गई है. इतनी तपिश वाली गर्मी में हर लोग बारिश होने पर खुश होते हैं. लोगों को गर्मी से राहत मिलती है. लेकिन कोई ऐसा नहीं चाहता होगा कि ऐसी आंधी और बारिश आए, जिसके कारण लोगों की जान चली जाए. इस बीच जिले के मधेपुर थानाक्षेत्र के रामचंद्रा गांव में आकाशीय बिजली गिरने के कारण दो बच्ची की ( Lightning In Madhubani) मौत हो गई. दोनों बच्ची के मौत की खबर मिलने पर परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. पुलिस को जानकारी मिलने पर पुलिस गांव पहुंची और प्रशासन की ओर से मदद दिलाने की बात कही गई है.

ये भी पढ़ें:नालंदा में बदला मौसम का मिजाज, तेज हवाओं के साथ हुई बारिश... लोगों को मिली गर्मी से राहत

स्थानीय लोग के अनुसार गांव में तेज आंधी और बारिश के बीच अचनाक आकाशीय बिजली गिरी. बिजली गिरने के बाद लोगों ने बच्चे को मधेपुरा रेफरल अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया है. वहीं, दोनों बच्चियों की दर्दनाक मौत के बाद गांव में मातम का माहौल है.

ये भी पढ़ें:बिहार में दिखने लगा 'असानी' तूफान का असर, पटना समेत कई जिलों में छाए बादल

वहीं एक और बिजली गिरने के मामले में जिले के फुलपरास थाने के सिरोलिया गांव में एक ट्रैक्टर चालक की मौत हो गई है. बताया जा रहा है कि ट्रैक्टर चालक मिट्टी खुदाई करने के बाद लोडिंग करने के लिए गया हुआ था. जब उसे लगा कि आंधी के साथ बिजली गिरने की संभावनाएं हैं तो पेड़ के नीचे जाकर छिप गया था. वहां पर भी आकाशीय बिजली गिरने से उसकी मौत हो गई. मधेपुर प्रखंड के अंचलाधिकारी ने आपदा निधि से पीडित परिवार के लोगों को सहायता राशि प्रदान करने का आश्वासन दिया है. मौसम विभाग के (Weather Department Patna) अनुसार अलर्ट जारी किया गया है कि भारी आंधी और बारिश होने की संभावना अभी भी है.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP



ABOUT THE AUTHOR

...view details