मधुबनी: बिहार के मधुबनी में बड़ा हादसा हो गया है. यहां तालाब में नहाने के दौरान दो नाबालिग लड़कियों की डूबने से मौत हो गई है. घटना अरेर थाना (Arer police station) क्षेत्र के धकजरी पंचायत के चननपुरा गांव की हैं. बताया जा रहा है कि दोनों सेहलियां घर से तालाब के पास खेलने गई थी. लेकिन फिर नहाने का मन बनाकर तालाब में उतर गई. इसी बीच गहरे पानी में जाने के कारण डूब गई.
यह भी पढ़ें:नहाने के दौरान बूढ़ी गंडक नदी में 4 बच्चे डूबे.. 3 को लोगों ने सुरक्षित निकाला, एक की मौत
दूसरे बच्चों ने शोर मचाकर लोगों को बुलाया:तालाब के पास दूसरे बच्चे भी खेल रहे थे. दोनों को डूबता देख बच्चों ने शोर मचाना शुरू कर दिया. जिसे सुनकर लोग भागते तालाब के पास पहुंचे और दोनों को बाहर निकाला. घटना की सूचना मिलते ही परिजन भी रोते बिलखते तालाब के पास पहुंच गए. परिजनों ने दोनों को आनन फानन में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बेनीपट्टी लेकर गए. जहां डॉक्टरों ने चेकअप के बाद मृत घोषित कर दिया. मृतकों की पहचान उमेश पासवान की पुत्री सोनम कुमारी 11 और सुधीर पासवान की पुत्री पूजा कुमारी 10 के रूप में हुई है.