बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मधुबनी: ट्रक और बाइक की भिड़ंत में 2 सगे भाइयों की मौत, परिजनों में कोहराम - मधुबनी पतौना

मधुबनी के पतौना में ट्रक और मोटरसाकिल के आमने-सामने टक्कर हो गई. इस घटना में दो सगे भाईयों की मौत हो गई. वहीं बाइक पर सवार उनकी मां की हालत गंभीर बताई जा रही है.

मधुबनी
मधुबनी

By

Published : Nov 15, 2020, 7:49 PM IST

मधुबनी(पतौना):जिले के पतौना ओपी थानाक्षेत्र में भीषण सड़क हादसा हुआ. जहां ट्रक और मोटरसाइकिल की भिड़ंत हो गई. इस घटना में बाइक सवार दो भाईयों की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि बाइक पर सवार उनकी मां का इलाज डीएमसीएच में जारी है.

घटना पतौना ओपी थाना क्षेत्र के जगवन चौक के पास की है. जानकारी के मुताबिक टाटा 407 और कमतौल की तरफ से जा रही मोटरसाइकिल के बीच टक्कर हुई. टक्कर इतनी जोरदार थी कि बाइक पर सवार तीनों लोग गिर गए. जिसमें दो की मौके पर ही मौत हो गई जबकि महिला को आनन-फानन में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बिस्फी में लाया गया.

बेनपट्टी निवासी थे मृतक
मृतक की पहचान बेनीपट्टी थाना क्षेत्र के पाली महिला निवासियों के रूप में हुई है. वे दोनों मां के साथ ननिहाल से आ रहे थे. घटनास्थल पर पतौना ओपी पुलिस और बिस्फी थाना दल ने पहुंचकर टाटा 407 को जब्त कर लिया और मृतकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

गुस्साए लोगों ने की नारेबाजी
बता दें कि घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने जगवन चौक के पास सड़क जाम कर नारेबाजी की. लोगों ने मांग की और कहा कि चौक पर तेज रफ्तार के कारण आए दिन दुर्घटना होती है जिस पर प्रशासन को संज्ञान लेना चाहिए और ब्रेकर बनाने चाहिए. वहीं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में एंबुलेंस की खराब स्थिति को लेकर भी बवाल काटा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details