बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मधुबनी: 60 किलो गांजा के साथ बाप-बेटा धराया, भेजे गए जेल

पंडौल थानाध्यक्ष मनोज कुमार दल-बल के साथ कारोबारी के घर छापेमारी करने पंहुचे. छापेमारी के दौरान दो बोरे में 60 किलो 250 ग्राम गांजा बरामद हुआ है.

अपराधी बाप-बेटा के साथ पुलिस

By

Published : May 27, 2019, 7:58 PM IST

मधुबनी:जिला पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली है. दरअसल, पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर लगभग 60 किलो गांजे के साथ कारोबारी को भी गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने यह कार्रवाई पंडौल थाना क्षेत्र के पंडौल बाजार स्थित कर्पूरी चौक के पास की. गांजा कारोबारी की पहचान पंडौल बाजार के रामबाबू साह और उसके बेटे अजीत कुमार साह के रूप में हुई है. दोनों बाप-बेटा मिलकर अवैध कारोबार चलाते थे.

गुप्त सूचना पर हुई कार्रवाई
सदर डीएसपी कामिनी बाला ने बताया कि गश्ती के दौरान पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि भारी मात्रा में रामबाबू साह ने गांजा मंगवाया गया है. जिसे पंडौल बाजार में खपाने की योजना है. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई की और पंडौल थानाध्यक्ष मनोज कुमार दल-बल के साथ कारोबारी के घर छापेमारी करने पंहुचे. इस दौरान उसके घर से गांजे की महक भी आ रही थी. छापेमारी के दौरान रामबाबू साह के घर से दो बोरे में 60 किलो 250 ग्राम गांजा बरामद हुआ है.

जानकारी देते डीएसपी

जेल में डाले गए अपराधी
दोनों अपारधियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. पंडौल थाना में 104/19 मामला दर्ज कर दोषियों को जेल भेज दिया गया है. इतनी बड़ी मात्रा में गांजा मिलने से चर्चा का बाजार गर्म है. पुलिस की कड़ी गश्ती के बावजूद गांजा शहर के बीचों-बीच घर तक कैसे पहुंचा इसपर खोजबीन जारी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details