मधुबनी में 10 चायनीज ड्रोन के साथ 2 शख्स गिरफ्तार - Two arrested with 10 Chinese drones in Madhubani
मधुबनी में 10 चायनीज ड्रोन के साथ 2 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. एसएसबी ने जिले के बिहारी गांव से ये गिरफ्तारी की है.
चायनीज ड्रोन
मधुबनीः बिहार के मधुबनी से बड़ी खबर सामने आ रही है. जहां 10 चायनीज ड्रोन के साथ 2 (2 arrested with 10 Chinese drones in Madhubani) लोगों को गिरफ्तार किया गया है. एसएसबी ने जिले के बिहारी गांव से ये गिरफ्तारी की है. सूत्रों के मुताबिक भारत नेपाल बॉर्डर से गश्ती के दौरान एसएसबी की टीम ने इन्हें दबोचा है. इसके साथ एक बाइक को भी जब्त किया गया है. मामला माधवपुर थाना के बिहारी गांव का है.