मधुबनी: देशव्यापी लॉकडाउन में छूट के बाद सड़कों पर आवागमन बढ़ गया है. इस दौरान दुर्घटना की खबरें भी खूब आ रही हैं. जिले में ओवर लोडिंग से अनियंत्रित होकर एक ट्रक पलट गया. इस घटना में ड्राइवर गंभीर रूप से घायल हो गया. ग्रामीणों ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया.
मधुबनी: ओवर लोडिंग से पलटा ट्रक, ड्राइवर की हालत गंभीर - मधुबनी में सड़क दुर्घटना
मुजफ्फरपुर से सुपौल जा रहा एक ट्रक अचानक सड़क किनारे पलट गया. ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की छानबीन में जुट गई.
जिले के लौकही थाना अंतर्गत नरही चौक के पास एक सीमेंट से लदा ट्रक पलट गया. बताया जा रहा है कि ओवर लोडिंग की वजह से ट्रक अनियंत्रित हो गया, जिससे ट्रक सड़क किनारे पलट गया. हालांकि ग्रामीणों ने ट्रक से ड्राइवर को निकालकर अस्पताल में भर्ती कराया. इस हादसे में ट्रक ड्राइवर गंभीर रूप से घायल हो गया.
जांच में जुटी पुलिस
ग्रामीणों ने बताया कि मुजफ्फरपुर से सुपौल जा रहा एक ट्रक अचानक सड़क किनारे पलट गया. ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की छानबीन में जुट गई. वहीं, दुर्घटना में लाखों की क्षति का अनुमान है.