मधुबनीः अंधराठाढ़ी प्रखंड स्थित कन्दर्पी घाट पर स्थापित मिथिला विजय स्तम्भ का 11वां पुष्पांजलि समारोह दिवस मनाया गया. समारोह में मुख्य अतिथि के रुप में झंझारपुर के पूर्व एसडीओ डाॅ. रंगनाथ चौधरी मौजूद थे. उन्होंने विजय स्तम्भ पर मिथिला विजय के शहीदों को पुष्पांजलि अर्पित कर दी.
पूर्व एसडीओ डाॅ. रंगनाथ चौधरी ने कहा कि ये हमारी गौरवशाली परम्परा काएतिहासिक स्मृतिचिन्ह है. ये विजय सतम्भ इस बात का भी प्रतीक है कि मिथिला केवल ज्ञान की ही नहीं वीरों की भी भूमि है. जो वक्त आने पर अपने दुश्मनों को करारा जबाब दे सकते है.
कई नेताओं ने की पुष्पांजलि अर्पित
मौके पर मौजूद पूर्व जिला पार्षद मोo तौआब अंसारी, सरपंच कृष्ण कुमार झा, विश्वनाथ महतो, महेश झ, एमएसयू के दीपक मिश्रा, अजय झा, संदीप झा, मिहीर ठाकुर ने भी विजय स्तंभ पर पुष्पांजलि अर्पित की.