बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Martand Mahotsav In Madhubani: मधुबनी में मार्तंड महोत्सव का आयोजन, परिवहन मंत्री शीला मंडल ने किया उद्घाटन - DM Arvind Kumar Verma

मधुबनी में मार्तंड महोत्सव 2023 का आयोजन किया गया. इस महोत्सव में मुख्य अतिथि के रुप में परिवहन मंत्री शीला मंडल ने दीप प्रज्जवलित कर उद्घाटन किया. इस अवसर पर मिथिला रीति रिवाज से अतिथियों को पाग दुपट्टा और मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया. बताया जाता है कि इस अवसर पर भगवान उसूल की पूजा की जाती है. पढ़ें पूरी खबर...

गया में शादी समारोह में अंधाधुंध गोलीबारी
गया में शादी समारोह में अंधाधुंध गोलीबारी

By

Published : Feb 12, 2023, 12:48 PM IST

मधुबनी में मार्तंड महोत्सव का आयोजन

मधुबनी:बिहार केमधुबनी में मार्तंड महोत्सव का आयोजन हुआ. झंझारपुर प्रखंड के पारस धाम में इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर पहुंची परिवहन मंत्री शीला मंडल, जिलाधिकारी अरविंद कुमार वर्मा, अनुमंडल पदाधिकारी शैलेश कुमार चौधरी समेत कई लोगों ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर उद्घाटन किया. वहीं मिथिलांचल रीति रिवाज के अनुसार अतिथियों को पाग, दुपट्टा, गुलदस्ता और मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया.

यह भी पढ़ेंःAurangabad News: आज से 30 जनवरी तक चलेगा सूर्य महोत्सव, उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव करेंगे उद्घाटन


मार्तंड महोत्सव में शामिल हुई मंत्री: इस कार्यक्रम की शुरुआत में मंत्री शीला मंडल ने बताया मिथिला विद्वानों की धरती है. यहां पर मार्तंड महोत्सव बड़े ही धूमधाम से मनाया गया. 2011 में भगवान सूर्य की प्रतिमा मधुबनी के सोम मलिक के घर मिलने के बाद इस महोत्सव का आयोजन किया गया है. पूरे बिहार में उगते हुए सूर्य एवं डूबते हुए सूर्य को अर्ध्य देकर प्रणाम करते हैं. इस महोत्सव में जिलाधिकारी अरविंद कुमार वर्मा ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए बताया कि मिट्टी खुदाई के दौरान भगवान सूर्य की प्रतिमा मिली थी. 1983 से ही यहां भगवान सूर्य का पूजा चला आ रहा है.

2011 से हुई शुरुआत:बताया जाता है कि 2011 से ही यह मार्तंड महोत्सव मनाया जा रहा है. उसी समय से यहां भगवान उसूल का पूजा पाठ किया जाता है. मार्तंड महोत्सव को लोग काफी उत्साह से देखने पहुंचते हैं. भगवान सूर्य के निमित्त यह मार्तंड महोत्सव मनाया जा रहा है. मनोरंजन के लिए विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम आयोजित की गई है. जहां मिथिला के प्रसिद्ध मैथिली गायक कुंज बिहारी मिश्रा आइडियल वाॅलीवुड गायिका दीक्षा तुर, कथक नृत्यांगना सृष्टि चौहान, गायक प्रवीण आकर्ष, हास्य कलाकार सुनील सावड़ा, लोक गायक कुंज बिहारी मिश्र, माधव मिश्रा और जूली झा समेत कई अन्य कलाकारों ने अपनी प्रस्तुति दी. इस मौके पर उद्योग मंत्री समीर महासेठ भी उपस्थित हुए. इस कार्यक्रम में मधुबनी जिला परिषद अध्यक्ष बिंदु गुलाब यादव, झंझारपुर प्रमुख गौरी देवी भी शामिल हुए.

"मिथिला विद्वानों की धरती है. यहां पर मार्तंड महोत्सव बड़े ही धूमधाम से मनाया जाता है. इसकी शुरुआत 2011 में भगवान सूर्य की प्रतिमा की पूजा के लिए की जाती है. यह प्रतिमा मधुबनी के सोम मलिक के घर मिली थी. उसके बाद ही महोत्सव का आयोजन किया जाता है. पूरे बिहार में उगते हुए सूर्य एवं डूबते हुए सूर्य को अर्ध्य देकर प्रणाम करते हैं". - शीला मंडल परिवहन मंत्री बिहार सरकार


ABOUT THE AUTHOR

...view details