बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मधुबनी:  दिव्यांगजनों को दी जा रही ट्रेनिंग, प्राइवेट नौकरी में 5 प्रतिशत की छूट - प्रमाणीकरण के लिए निबंधन

डॉ. शिवजी कुमार ने बताया कि जिले में आयोजित विशेष शिविर में 50 व्यक्तियों का उपकरण हेतु चयन किया गया है. साथ ही कुल 152 व्यक्तियों का प्रमाणीकरण के लिए निबंधन किया गया है. जिसे दिव्यांगता प्रमाण पत्र दिया जाएगा.

मधुबनी

By

Published : Nov 6, 2019, 11:30 PM IST

Updated : Nov 6, 2019, 11:56 PM IST

मधुबनी:राज्य के अपर आयुक्त निःशक्तता डॉ. शिवजी कुमार जिले के पंडौल, बाबूबरही और रहिका प्रखण्ड का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने जानकारी दी कि दिव्यांगजनों के लिए भारत सरकार के सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय की ओर से एडिप योजना के अंतर्गत प्रशिक्षण और दिव्यांगता प्रमाण पत्र बनवाया जा रहा है. जिसके लिए कुल 152 व्यक्तियों का निबंधन किया गया है. जिसे दिव्यांगता प्रमाण पत्र दिए जाएंगे.

डॉ. शिवजी कुमार ने प्रेस कांफ्रेंस कर बताया कि सरकारी योजनाओं का लाभ अधिक से अधिक दिव्यांगजनों तक पहुंचाया जाए इसकी कोशिश की जा रही है. वहीं, इस योजना का लाभ पंचायत स्तर तक कैसे पहुंचे इस विषय को लेकर दौरा किया जा रहा है. साथ ही उन्होंने कहा कि इस दौरे के दौरान पंचायत, प्रखंड और जिला स्तर पर आवेदन लिया जा रहा है. इसके लिए शिविर भी लगाया गया है. इस विशेष शिविर में काफी संख्या में दिव्यांगजन पहुंच रहे हैं.

जानकारी देते डॉ. शिवजी कुमार, अपर आयुक्त निःशक्तता

प्राइवेट नौकरी में 5 प्रतिशत की छूट
बता दें कि जिले में आयोजित विशेष शिविर में 50 व्यक्तियों का उपकरण हेतु चयन किया गया है. साथ ही . उन्होंने जानकारी देते हुए कहा कि एडिप योजना के अंतर्गत निःशक्त व्यक्तियों को परीक्षण कर कृत्रिम अंग एवं उपकरण प्रदान किया जायेगा. यह उपकरण उन्हें निःशुल्क उपलब्ध कराया जायेगा. दिव्यांगजनों को ट्राई-साइकिल, व्हील चेयर, वैसाखी, छड़ी, रोलेटर, दृष्टिबाधित को बेल फोल्डिंग छड़ी, बेल स्लेट या बेल किट, मंदबुद्धिजनों के लिए एमएसआईईडी किट और श्रवण दिव्यांगजनों के लिए श्रवण यंत्र आदि दी जायेगी. साथ ही उन्होंने कहा कि दिव्यांगजनों को प्राइवेट नौकरी में 5 प्रतिशत आरक्षण देने का प्रावधान किया गया है.

Last Updated : Nov 6, 2019, 11:56 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details