मधुबनी:बिहार (Crime In Bihar) के मधुबनी मेंबच्ची की गला रेतकर हत्या (Girl Murdered By Slitting Her Throat In Madhubani) करने का मामला सामने आया है. घटना जिले के रहिका थाना क्षेत्र के माड़र गांव के पछवारी पासवान टोला की है. मृतक बच्ची की पहचान पासवान टोला निवासी ललन पासवान की तीन वर्षीय बेटी राधिका कुमारी के रूप में हुई है. वहीं इस हत्या का आरोप मृतका की चचेरी बुआ पर लगा है.
ये भी पढ़ें-बेतिया में महिला की बेरहमी से हत्या.. पहचान छिपाने के लिए तेजाब से चेहरा जलाया
तीन वर्षीय बच्ची की गला रेतकर हत्या की खबर आसपास के इलाके में जंगल की आग की तरह फैल गई. जिसके बाद घटनास्थल पर सैकड़ों लोगों की भीड़ जमा हो गई. इधर घटना की सूचना लोगों ने स्थानीय पुलिस को दी. सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गई है.