बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Madhubani Crime News: भारत-नेपाल अन्तर्राष्ट्रीय सीमा पर 15 लाख रुपए की स्मैक और शराब बरामद - Nepali liquor in Madhubani

मधुबनी में नेपाली शराब के साथ तीन व्यक्ति गिरफ्तार हुए (Madhubani Crime News) हैं. पुलिस ने शुक्रवार यानी 3 फरवरी को तीन व्यक्तियों को गिरफ्तार कर करीब 15लाख रुपए की प्रतिबंधित नशीला पदार्थ स्मैक बरामद किया है. पढ़ें पूरी खबर..

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Feb 3, 2023, 11:04 PM IST

मधुबनी: बिहार के मधुबनी में अपराधियों के हौसले बुलंद (Crime In Madhubani) हैं. रोजाना कहीं ना कहीं बदमाश कोई ना कोई आपराधिक वारदातों को अंजाम दे रहे हैं. हत्या, लूट, चोरी, छिनतई की वारदात यहां आम बात हो गई. जिले में खासकर शराबबंदी कानून की धज्जियां खुलेआम उड़ाई जा रही है. पुलिस लाख कोशिशों के बावजूद क्राइम पर कंट्रोल नहीं कर पा रही है. पुलिस जिले में बढ़ रहे क्राइम के ग्राफों पर नकले कसने में नकाम साबित हो रही है.

ये भी पढ़ें-वैशाली में शराब तस्करी का अजब तरीका, सुबह पेपर का हॉकर.. शाम को बन जाता है पिज्जा डिलीवरी ब्वॉय

स्मैक और शराब के साथ तीन गिरफ्तार :ताजा घटना में भारत-नेपाल अन्तर्राष्ट्रीय सीमा पर एसएसबी और मधुबनी पुलिस ने शुक्रवार यानी 3 फरवरी को तीन व्यक्तियों को गिरफ्तार कर उनके पास से करीब 15 लाख रुपए की प्रतिबंधित नशीला पदार्थ स्मैक और नेपाली शराब बरामद किया है. इसके साथ चार मोटरसाइकिल भी जब्त किया गया. जयनगर थानाध्यक्ष अमित कुमार ने बताया कि एसएसबी के अर्राहा बीओपी पर तैनात जवानों ने उप-निरीक्षक विक्रान्त डोरेक के नेतृत्व मे नेपाली नम्बर वाली एक मोटरसाइकिल से सीमा पार कर रहे एक व्यक्ति के पास से 52 ग्राम स्मैक बरामद किया.

'बरामद स्मैक की कीमत अन्तर्राष्ट्रीय बाजार मे करीब 15लाख रुपये बताई जा रही है. गिरफ्तार व्यक्ति की पहचान थाना क्षेत्र के कमलाबाड़ी गांव निवासी के रूप में की गई है. एसएसबी के बेतौन्हा बीओपी पर तैनात जवानों ने डोमर वंगश के नेतृत्व मे 95 बोतल कफ सीरफ बरामद किया है. कारोबारी भागने मे सफल रहा जबकि उसका मोटरसाइकिल जब्त किया गया. खजौली थानाक्षे त्र के छपराढ़ी गांव निवासी सुरजीत कुमार और कलुआही थाना क्षेत्र के नरार गांव निवासी दीपक सहनी को 15लीटर नेपाली अंग्रेजी और 100 लीटर नेपाली देशी शराब के साथ गिरफ्तार किया है.'- अमित कुमार, जयनगर थानाध्यक्ष

ABOUT THE AUTHOR

...view details