बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मधुबनी: शॉर्ट सर्किट से घर में लगी आग, बच्ची समेत तीन लोगों की मौत - बिजली के शॉर्ट सर्किट लगने से मौत

शॉर्ट सर्किट से आग लगने के कारण डेढ़ साल की बच्ची समेत तीन लोगों झुलस कर मौत हो गई है. घटना लौकहा थाना क्षेत्र के मझौरा पंचायत अंतर्गत पथराही गांव की है.

देखें रिपोर्ट
देखें रिपोर्ट

By

Published : Nov 18, 2020, 11:43 AM IST

मधुबनी:आग में झुलसकर एक बच्ची समेत तीन लोगों की मौत हो गयी है. पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की छानबीन कर रही है. मामला मझौरा पंचायत के पथराही गांव का है.

जानकारी के अनुसार, लौकहा थाना क्षेत्र के पथराही गांव में बीती देर रात आग लग गयी. कहा जा रहा है कि शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लगी. देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया. इस आग की आगोश में आकर 42 वर्षीय राम कुमारी देवी, 23 वर्षीय लड़की रीना देवी और उनकी डेढ़ साल की बच्ची चंदा कुमारी की मौत हो गयी.

देखें रिपोर्ट

तीन लोगों की मौत
बताया जाता है कि बिजली की बोर्ड में शॉर्ट सर्किट से आग लगी और देखते ही देखते आग पूरे कमरे के अंदर फैल गई. आग की लपटें इतनी तेज थी कि कमरे के अंदर फंसी महिला की चीख पुकार सुनने वाला कोई नहीं था. दोनों महिला और एक मासूम बच्ची की आग में झुलसकर मौत हो गयी.

सूचना मिलते ही घटना स्थल पर पुहंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. मिली जानकारी के अनुसार मृतका के पति टेकनाथ गुप्ता और उनका दो लड़का चंडीगढ़ में काम करता है. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो चुका है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details