मधुबनी:अन्धरामठ थाना क्षेत्र के लदनिया हरिराहा गांव में शॉर्ट सर्किट से तीन घरों में आग लग गई. सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड की मदद से आग पर काबू पाया गया लेकिन तब तक लाखों की संपत्ति जल गई.
शॉर्ट सर्किट से लगी आग
बताया जा रहा है कि अग्निकांड में रतन राम के तीन घरों में शॉर्ट सर्किट से अचानक आग लग गई. घर में रखे खाद्यान्न, कपड़ा सहित लाखों की संपत्ति का सामान जलकर खाक हो गया है.