बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मधुबनी में पुल की रेलिंग तोड़कर नहर में गिरी कार, तीन की मौत - Three Died Road Accident

मधुबनी से बड़ी खबर आ रही है. यहां सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत (Three Died Road Accident) हो गई. घटना जिले के बिस्फी थाना क्षेत्र की है. जहां नहर में एक तेज रफ्तार कार गिर गई. इस घटना में कार सवार तीन लोगों की मौत हो गई. पढ़ें पूरी खबर.

मधुबनी में सड़क हादसा
मधुबनी में सड़क हादसा

By

Published : Nov 22, 2022, 11:05 AM IST

Updated : Nov 22, 2022, 2:10 PM IST

मधुबनी:बिहार के मधुबनी में बड़ा हादसा (Road Accident In Madhubani ) हो गया है. जिले के बिस्फी थाना क्षेत्र के मढ़िया इलाके में एक तेज रफ्तार कार पुल की रेलिंग तोड़कर नहर में गिर गई. इस घटना में कार में सवार तीन लोगों की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि घने कोहरे के कारण घटना हुई है. घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंचकर कार में फंसे शव को बाहर निकाला. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

ये भी पढ़ें- शादी समारोह से लौट रहे 3 युवकों की सड़क हादसे में मौत, आक्रोशित लोगों का पुलिस वाहन पर उतरा गुस्सा

सड़क हादसे में तीन की मौत: मृतक की पहचान बिस्फी प्रखंड क्षेत्र के भूतनाथ गांव निवासी 25 वर्षीय राजा कुमार जाधव 21 वर्षीय उनकी पत्नी रूबी देवी और कार चालक विकास कुमार यादव के रूप में हुई है. जानकारी के अनुसार मृतक राजा कुमार यादव अपने ससुराल भोजपुर से अपने पत्नी को लेकर वापस आ रहे थे.

पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा: रास्ते में मढ़िया और भुज पंडोल के बीच कार अनियंत्रित होकर पुल के रेलिंग से टकराते हुए नहर में गिर गई. जिसमें कार में सवार तीनों लोगों की मौत हो गई. इस घटना से इलाके में मातमी सन्नाटा छा गया है. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो चुका है. पुलिस नहर से शव को बाहर निकालकर कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

ये भी पढ़ें- सुपौल में सड़क हादसा: ट्रक और टैक्टर की टक्कर, एक की मौत

Last Updated : Nov 22, 2022, 2:10 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details