मधुबनीः जिले में तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला. घटना अररिया ओपी थाना क्षेत्र की है, जहां तेज रफ्तार से जा रही सूमो ट्रक से टकरा गई. जिसमें एक महिला समेत तीन लोगों की मौत हो गई. वहीं दो लोग घायल हो गए, जिनमें एक की हालत नाजुक बनी हुई है.
मृतक की पहचान फुलपरास थाना क्षेत्र के बथनाहा गांव की 30 साल की आंगनबाड़ी सेविका प्रमिला देवी, लौकही थाना क्षेत्र के गढ़िया गांव निवासी 26 साल के गूंजेश्वर साह और 6 साल की बच्ची राधिका कुमारी के रूप में हुई है. घटना के बारे में बताया जा रहा है कि पटना से आंगनबाड़ी सेविका बैठक करके वापस लौट रही थी. तभी अररिया ओपी थाना क्षेत्र के एनएच 57 पर पिपलिया के पास तेज रफ्तार सूमो ट्रक से टकरा गई.