मधुबनी:बाइक लूट को अंजाम देने वाले गिरोह का पुलिस ने पर्दाफाश किया है. पुलिस ने एक देसी कट्टा व जिंदा कारतूस के साथ तीन शातिर अपराधियों को गिरफ्तार किया है.
फुलपरास डीएसपी सुनीता कुमारी ने की पुष्टि है कि एसपी डॉ सत्यप्रकाश के निर्देश पर फुलपरास एसडीपीओ सुनीता कुमारी और झंझारपुर डीएसपी अमित शरण के नेतृत्व में टीम गठित की गई थी. फुलपरास डीएसपी ने बताया कि फुलपरास अनुमंडल क्षेत्र व झंझारपुर अनुमंडल क्षेत्र में बाइक लूट की घटना को अंजाम देने वाले तीन शातिर अपराधियों को पुलिस की एक विशेष टीम ने छापेमारी कर चार बाइक, एक देसी कट्टा व एक जिंदा कारतूस और दो मोबाइल के साथ गिरफ्तार किया है.
इनका क्या है कहना
डीएसपी ने बताया कि गिरफ्तार किये गये अपराध की घटना में संलिप्त दो अपराधी एक ही गांव के फुलपरास थाना क्षेत्र के फुलकाही के हैं. कृष्ण कुमार राहुल कुमार. वहीं, शंभू यादव नरहिया गोट लौकही थाना का निवासी है. एसआईटी टीम के द्वारा गिरफ्तार किए गए अपराधी से की गई पूछताछ के दौरान पुलिस को कई और घटना में सुराग हाथ लगा है. एक गुट का नेतृत्व कृष्णा कुमार करता था तो वहीं दूसरे गुट का शम्भू यादव दोनों ही गुट में शामिल अपराधी दो बाइक पे सवार होकर एनएच 57 पर बेखौफ होकर निकलते थे और देसी कट्टा दिखाकर घटना को अंजाम देते थे. वहीं, दूसरा गुट चार चक्के वाहन से ओवरटेक कर लूट की घटना को अंजाम देने का काम करता था, पिछले कुछ महीनों से पुलिस के लिए सिरदर्द बना था.