मधुबनी:अंधराठाढ़ी थाना क्षेत्र के मैलाम गांव में तीन बच्चों की डूबने से मौत हो गई है. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंच गई है. मृतक बच्चे की पहचान मैलाम के बौआजी यादव के 9 वर्षीय पुत्र अमन कुमार यादव, काशी यादव की 10 वर्षीय बेटी रिंकू कुमारी और रंजीत यादव की 8 वर्षीय बेटी बबिता कुमारी के रूप में हुई हैं.
बाबा स्थान गए थे घूमने
सभी बच्चे गांव के बाबा स्थान घूमने गए थे. पंचायत के मुखिया रामनाथ चौधरी ने बताया कि शाम में तीनों बच्चे बाबा स्थान के पास पूर्वी पोखर में खेलने के बाद बच्चों को नहाते देखकर नहाने पहुंच गए. नहाने के दौरान एक बच्चा डूबने लगा. जिसे दूसरे बच्चे ने बचाने की कोशिश की, तो वो भी डूब गया.