मधुबनी:बिहार विधानसभा चुनाव के अंतिम चरण के अंतिम समय में बोगस वोट करने को लेकर विवाद हो गया. इस विवाद में ग्रामीण और पुलिस के बीच झड़प हो गई. हालांकि इस मामले को लेकर मुख्य आरोपी सहित तीन लोगों की गिरफ्तारी कर ली गई है.
मधुबनी: बोगस वोट को लेकर पुलिस और ग्रामीणों के बीच झड़प, 3 लोगों की हुई गिरफ्तारी - बोगस वोट को लेकर झड़प
जिले में बोगस वोट का विरोध करने पर आरोपियों ने बीएसएफ जवानों पर पथराव कर वाहन फूंक दिया. इस मामले में मुकदमा दर्ज कर 19 को नामजद और अन्य 100 अज्ञात के विरुद्ध केस दर्ज किया गया है.
मजिस्ट्रेट की गाड़ी को किया क्षतिग्रस्त
विशनपुर गांव के बूथ संख्या 60 के बाहर रामाशीष यादव बोगस वोट करने का प्रयास कर रहे थे. इसका विरोध करने पर आरोपी समर्थकों ने बीएसएफ जवानों पर पथराव कर वाहन फूंक दिया. सेक्टर 8 के सेक्टर मजिस्ट्रेट विनय कुमार के गाड़ी स्कार्पियो को क्षतिग्रस्त कर दिया गया था. वहीं सेक्टर मजिस्ट्रेट विनय कुमार के आवेदन पर केस दर्ज किया गया है. इस मामले में रामाशीष यादव समेत 19 को नामजद और अन्य 100 अज्ञात के विरुद्ध केस दर्ज किया गया है. हालांकि पुलिस अन्य आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.
आरोपियों को भेजा गया न्यायिक हिरासत
इस विवाद को लेकर पुलिस ने लदनिया थाना क्षेत्र से आरोपी को गिरफ्तार किया है. लदनिया थानाध्यक्ष संतोष कुमार सिंह ने बताया कि गिरफ्तार सभी अभियुक्तों को न्यायिक हिरासत भेज दिया गया है. गिरफ्तार मुख्य अभियुक्त रामाशीष यादव विशनपुर गांव के रहने वाला है. वहीं अन्य आरोपी राजाराम यादव, राकेश कुमार यादव और वीरेन्द्र यादव चिकनोत्वा गांव के रहने वाले है.