मधुबनीः सामूहिक दुष्कर्म के बाद नाबालिग लड़की का आंखें फोड़ देने की घटना के तीन आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. घटना हरलाखी थाना क्षेत्र के एक गांव में घटी थी. घटना के बाद गांव के लोगों में काफी आक्रोश है. पंचायत के मुखिया राम एकवाल मंडल, जदयू महिला प्रकोष्ठ के प्रखंड अध्यक्ष विनिता देवी ने घटना की घोर निंदा करते हुए शराब कारोबारी के विरुद्ध मुहिम चलाया है.
शराब के नशे में दिया घटना को अंजाम
दरिंदों ने शराब के नशे में बड़ी घटना का अंजाम दिया है. जिस टोला के दिव्यांग के साथ घटना हुई है. वहां दर्जन भर से अधिक घरों में शराब का बिक्री धड़ल्ले से हो रही है. घटना में शामिल दो दरिंदे भी उसी टोला का है. पियक्कड़ों की तैदाद इतनी बढ़ गयी है कि महिलाएं शर्मशार होती हैं. बांकी शरीफ लोगों का भी जीना मुहाल हो गया है. परिजनों को सांत्वना देने पहुंची लोजपा राष्ट्रीय प्रवक्ता विकाश मिश्र व जाप के प्रदेश प्रवक्ता प्रिया राज ने दोषियों को कठोर से कठोर सजा दिलाने का मांग प्रशासन से की है.
12 घंटे के भीतर तीन गिरफ्तार
बेनीपट्टी एसडीपीओ अरुण कुमार सिंह ने बताया कि पुलिस ने 12 घंटे के भीतर तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. घटना के बाद हरलाखी, खिरहर, साहरघाट की पुलिस ने तत्परता के साथ छापेमारी कर तीनों आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार युवक की पहचान उसी गांव की लक्ष्मी मुखिया, कृष्णा मुखिया व लक्ष्मीपुर टोला निवासी राम अवतार मुखिया के रूप में हुई है.