बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मधुबनी: बैंक की रेकी करने के आरोप में तीन गिरफ्तार

मधुबनी के खुटौना से बैंक में रेकी करने के आरोप में तीन संदिग्धों को गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार आरोपियों के पास से चोरी की बाइक और मास्टर चाभी बरामद हुई है.

गिरफ्तार
गिरफ्तार

By

Published : Feb 24, 2021, 9:08 AM IST

मधुबनी: जिले के खुटौना थाना क्षेत्र की भारतीय स्टेट बैंक की शाखा में रेकी करने के आरोप में तीन युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. दरअसल, पुलिस को कुछ लोगों द्वारा बैंक की रेकी किये जाने की सूचना मिली थी. सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने बैंक परिसर से तीन संदिग्धों को गिरफ्तार किया है.

ये भी पढ़ें- बैंक से 40 लाख रुपये लूटने की कोशिश कर रहा था 15 साल का किशोर, दबोचा गया

बैंक की रेकी की मिली थी सूचना
जानकारी के मुताबिक, खुटौना थाना पुलिस को भारतीय स्टेट बैंक की शाखा में संदिग्धों द्वारा रेकी किये जाने की सूचना मिली थी. सूचना के आधार पर पुलिस ने बैंक पहुंचकर परिसर में संदिग्ध रूप से घूम रहे तीन युवकों को गिरफ्तार किया है. तीनों संदिग्धों के पास से तीन मास्टर चाभी, मोबाइल, अपाचे और सुपर स्प्लेंडर बाइक जब्त की गयी है.

लूट की घटना को अंजाम देने के फिराक में थे
पुलिस सूत्रों की माने तो ये तीनों संदिग्ध डिक्की तोड़ गिरोह के सदस्य हैं. तीनों लोग किसी लूट की बड़ी घटना को अंजाम देने के फिराक में थे. आरोपी झंझारपुर, मधुबनी समेत कई शहरों के बैंको की रेकी कर चुके हैं और रुपया लूटे हैं. इनकी पहचान दीपक कुमार यादव, अनुज कुमार यादव और नितेश कुमार यादव के रूप में हुई है. तीनों संदिग्ध कटिहार जिले रौतारा थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं.

ये भी पढ़ें- बेतिया में मोटर चोरी करते पकड़ाए चोर को भेजा गया जेल

"घटना से पहले तीनों को गिरफ्तार कर खुटौना पुलिस बहुत बड़ी सफलता हासिल की है. दोनों बाइक कटिहार से चोरी की गयी हैं. जिसमें अभियुक्त मधुबनी का नंबर प्लेट लगा कर घटना को अंजाम देते थे. जिले में इस तरह के कई गैंग काम कर रहे हैं. जिन पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है." -प्रभात कुमार शर्मा, डीएसपी

ABOUT THE AUTHOR

...view details