मधुबनी: प्रदेश में अपराधियों के हौसले बुलंद हैं. जिले में अपराधी प्रवृत्ति के युवक अपने दोनों हाथ में पिस्टल लेकर फोटो फेसबुक पर अपलोड करता है. शिकायद के बाद भी पुलिस कुछ नहीं करती है. एक रिटायर फौजी ने थानाध्यक्ष से लेकर डीजीपी तक शिकायत किया. लेकिन कोई कार्रवाई नही हुई.
मधुबनी जिले के जयनगर थाना अंतर्गत कोरहिया गांव में जाबिर नाम का एक युवक अपने दोनों हाथों में पिस्टल लेकर फोटो फेसबुक पर अपलोड किया है. वो अपराधिक मामले में शामिल रह चुका है. फोटो पर गांव के ही एक रिटायर फौजी मुख्तार अंसारी की नजर पड़ी. उन्होंने इसको लेकर पुलिस से शिकायत की. लेकिन आज तक पुलिस ने कोई करवाई नहीं की.