बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मधुबनी: हरलाखी प्रखंड के क्वारंटीन सेंंटर पर नहीं थी कोई सुविधा, परेशान हुए प्रवासी - कोविड 19

क्वारंटीन सेंटर पर बदइंतजामी की सूचना मिलते ही पंचायत के मुखिया शिवचंद्र मिश्र सेंटर पर पहुंचे और प्रशासन को इसकी सूचना दी. जिसके बाद बीडीओ अरुणा कुमारी चौधरी, थानाध्यक्ष अशोक कुमार, एएसआई धर्मेन्द्र कुमार, सांख्यिकी पदाधिकारी मौके पर पहुंचे.

सेंटर
सेंटर

By

Published : May 13, 2020, 11:08 AM IST

मधुबनी: हरलाखी प्रखंड में रोज प्रवासियों की संख्या में बढोतरी हो रही है. हर रोज दर्जनों प्रवासी गांव लौट रहे हैं. इन्हें सीधे पंचायत के क्वारंटी भेजा जा रहा है. लेकिन, क्वारंटीन सेंटर पर नियुक्त किए गए कर्मचारी के गायब रहने से प्रवासियों की परेशानी बढ़ जाती है. इसी क्रम में मध्य विद्यालय गंगौर के क्वारंटीन सेंटर में जयपुर से 19 मजदूरों के पहुंचने से गांव में दहशत का माहौल हो गया था.

क्वारंटीन सेंटर पर नहीं मिली सुविधा
जिले के हरलाखी प्रखंड अंतर्गत गंगौर पंचायत के क्वारंटीन सेंटर पर राजस्थान के जयपुर से आये प्रवासी मजदूर से गांव में दहशत का माहौल हो गया. लेकिन, सभी प्रवासी मजदूर पहले घर नहीं जाकर क्वारंटीन सेंटर पहुंचे. उसके बाद वहां कोई व्यवस्था नहीं देख बिफड़ पड़े. वहां नियुक्त कर्मचारी मौके से गायब था. इनके ठहरने की कोई व्यवस्था नहीं की गई थी. न ही खाने का कोई इंतजाम था. जिसके बाद ये प्रवासी परेशान हो गए.

जायजा लेने पहुंचे अधिकारी

चूंकि, इन लोगों के ठहरने के लिए कोई व्यवस्था नहीं थी और न ही प्रतिनियुक्त कर्मी ही वहां मौजूद थे जिसके कारण प्रवासी गांव में घूमने लगे. इतना ही नहीं क्वारंटीन सेंटर पर प्रवासियों के परिजनों का पहुंचना भी शुरू हो गया. जिसके कारण वहां भीड़ जमा हो गई. सोशल डिस्टेंस का कोई ख्याल नहीं रखा गया. कई लोग अपने परिजनों के लिए खाना लेकर भी वहां पहुंच गए.

क्वारंटीन सेंटर पर सुविधाओं का अभाव

मौके पर पहुंचे अधिकारी
क्वारंटीन सेंटर पर बदइंतजामी की सूचना मिलते ही पंचायत के मुखिया शिवचंद्र मिश्र सेंटर पर पहुंचे और प्रशासन को इसकी सूचना दी. जिसके बाद बीडीओ अरुणा कुमारी चौधरी, थानाध्यक्ष अशोक कुमार, एएसआई धर्मेन्द्र कुमार, सांख्यिकी पदाधिकारी मौके पर पहुंचे. सभी प्रवासियों के लिए खाने- पीने समेत सभी बुनियादी सुविधाएं मुहैया कराई गई. इसी क्रम में बीडीओ ने पहले से ठहरे 8 लोगों को डिग्निटी किट दी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details