मधुबनी:बिहार के मधुबनी में चोरीकी घटना हुई (Theft in hardware shop in Madhubani) है. जिले के लखनौर थाना क्षेत्र में हार्डवेयर की दुकान में चोरी (Theft In Hardware Shop in Madhubani) हुई. अज्ञात चोरों ने दुकान से दो लाख दस हजार नगद (Loot Cash From Hardware Shop In Madhubani) कैशबॉक्स को तोड़कर निकाले और भाग निकले. घटना की जानकारी पुलिस को दी गई है. घटनास्थल पर पहुंचकर आसपास के लोगों से पुलिस ने घटना की जानकारी ली.
ये भी पढ़ें-रोहतास में स्वर्ण कारोबारियों ने मांगी सुरक्षा, पुलिस ने कहा- हरसंभव करेंगे मदद
कैसे हुई घटना:मिली जानकारी के अनुसार अज्ञात चोरों ने एक हार्डवेयर दुकान से दो लाख दस हजार रूपये की चोरी की घटना को अंजाम दिया. घटना लखनौर थाना क्षेत्र के गुणाकरपुर गांव के साहू ट्रेड्रर्स की है. चोरों ने दुकान का ताला तोड़कर दुकान के कैशबॉक्स में रखे दो लाख दस हजार नगद निकाल कर रफूचक्कर हो गए. दुकान के मालिक विष्णुदेव साहु ने रात में हुए इस घटना को लेकर चार लोगों के विरुद्ध थाना में आवेदन देकर शिकायत दर्ज किया.