मधुबनी:बिहार के मधुबनी में चोरों के आतंक से दुकानदार (Terror Of Thieves In Madhubani) परेशान हैं, जिले में लगातार चोरी की घटना बढ़ती जा रही है. ताजा मामला (Theft From Jewellery Shop In Madhubani) बेनीपट्टी थाना के बसैठ चौक की है. जहां, चोरों ने ज्वेलरी की दुकान से लाखों की संपत्ति की चोरी की है. घटना के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
ये भी पढ़ें-चाइल्ड वैक्सीनेशन को लेकर मधुबनी एसडीएम ने की बैठक, टीकाकरण में तेजी लाने के दिये निर्देश
दरअसल, बेखौफ चोरों ने एक बार फिर से ज्वेलरी दुकान को निशाना बनाया है. बीती रात बेनीपट्टी थाना के बसैठ चौक पर स्थित ज्वेलरी दुकान में चोरी की घटना को अंजाम दिया है. बताया जा रहा है कि, बसैठ चौक स्थित गोपाल ज्वेलर्स नाम की दुकान की दीवार तोड़कर चोरों ने लाखों की संपत्ति की चोरी की है.