बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मधुबनी में चोरों का आतंक, ज्वेलरी दुकान से लाखों की संपत्ति उड़ाई - Terror Of Thieves In Madhubani

मधुबनी के बेनीपट्टी थाना इलाके में एक ज्वेलरी की (Theft From Jewellery Shop In Madhubani) दुकान से चोरी का मामला सामने आया है. जहां, चोरों ने लाखों की संपत्ति समेत दुकान में लगे सीसीटीवी की भी चोरी कर ली है. पढ़िए पूरी खबर...

ज्वेलरी दुकान से लाखों की संपत्ति की चोरी
ज्वेलरी दुकान से लाखों की संपत्ति की चोरी

By

Published : Jan 9, 2022, 4:43 PM IST

मधुबनी:बिहार के मधुबनी में चोरों के आतंक से दुकानदार (Terror Of Thieves In Madhubani) परेशान हैं, जिले में लगातार चोरी की घटना बढ़ती जा रही है. ताजा मामला (Theft From Jewellery Shop In Madhubani) बेनीपट्टी थाना के बसैठ चौक की है. जहां, चोरों ने ज्वेलरी की दुकान से लाखों की संपत्ति की चोरी की है. घटना के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

ये भी पढ़ें-चाइल्ड वैक्सीनेशन को लेकर मधुबनी एसडीएम ने की बैठक, टीकाकरण में तेजी लाने के दिये निर्देश
दरअसल, बेखौफ चोरों ने एक बार फिर से ज्वेलरी दुकान को निशाना बनाया है. बीती रात बेनीपट्टी थाना के बसैठ चौक पर स्थित ज्वेलरी दुकान में चोरी की घटना को अंजाम दिया है. बताया जा रहा है कि, बसैठ चौक स्थित गोपाल ज्वेलर्स नाम की दुकान की दीवार तोड़कर चोरों ने लाखों की संपत्ति की चोरी की है.

वहीं, ज्वेलरी दुकान में लाखों की संपत्ति समेत सीसीटीवी कैमरे पर भी चोरों ने हाथ साफ कर दिया है. जब दुकानदार सुबह दुकान खोलने के लिए पहुंचा तो दुकान का सामान बिखरा मिला एवं ताला टूटा हुआ पाया. जिसको लेकर उन्होंने बेनीपट्टी थाना पुलिस को सूचना दी है.

ये भी पढ़ें-मधुबनी में कोरोना विस्फोट: 20 SSB जवान समेत 24 पॉजिटिव, लोगों में बढ़ी दहशत
घटना की सूचना मिलते ही बेनीपट्टी पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है. बहरहाल, पुलिस की जांच में मामले का खुलासा होने की उम्मीद जतायी जा रही है.

विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details