मधुबनी:जिले के ग्रामीण इलाके में सालों से एक सड़क अपनी बदहाली पर आंसू बहा रहा है. जिससे इस इलाके के लोगों का घर से बाहर निकलने बड़ी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. जिसको देखते हुए पंचायत के पूर्व मुखिया ने अपने जेब से पैसे लगवाकर दर्जनों ट्रैक्टर से ईंट पत्थर गिरवाया. जिससे ग्रामीणों को चलने में सुविधा उपलब्ध हो जाये. बता दें कि 15 साल से सड़क से टूटे निर्माण नहीं कराया जा सका है. जिसकी वजह से अनुमंडल मुख्यालय जाने के लिये यहां के लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है.
सालों से जर्जर सड़क पर चलना हुआ दुश्वार, पूर्व मुखिया ने अपने खर्चे से कराया निर्माण - धमियापट्टी गांव
मधुबनी के धमियापट्टी गांव में सालों से जर्जर सड़क पर आवागमन करने को मजबूर हैं. ऐसे में लोगों की परेशानी को देखते हुए पूर्व मुखिया ने अपने खर्चे से सड़ का निर्माण करवाया है.
सड़क का करवाया निर्माण
जिले के जयनगर अनुमंडल मुख्यालय से सात किलोमीटर की दूरी पर धमियापट्टी गांव है. इस गांव के पंचायत या फिर इस इलाके में कई सालों से विकास कार्य नहीं किए गए हैं. ऐसे में स्थानीय चुनाव की राह देख रहे हैं कि कब चुनाव आएगा और जो प्रतिनिधि है उसे सबक सिखाया जाएगा. लेकिन इस सड़क को जर्जर देखते हुये पंचायत के पूर्व मुखिया ने अपनी जेब से पैसे खर्च कर दर्जनों ट्रैक्टर ईंट पत्थर गिराया. जिससे आने जाने वाले लोगों को सफर करने में सहूलियत मिली है.
सड़क हादसे का होते हैं शिकार
रजौली पंचायत के पूर्व मुखिया ने अपने स्तर से सड़क पर आम लोगों की समस्या देखते हुये यह कार्य किया है. इस दौरान वर्तमान पंचायत समिति सदस्य और कई पंचायती जन प्रतिनिधि मौजूद रहे. ऐसे में सरकार और जनप्रतिनिधियों पर सवालिया निशान खड़ा करना लाजिमी है. पूर्व मुखिया ने कहा कि रजौली पंचायत के लोग आज भी जर्जर सड़क का दंश झेल रहे हैं. जिसकी वजह से आए दिन सड़क हादसे होते रहते हैं.