बिहार

bihar

ETV Bharat / state

TET पास अभ्यर्थियों ने डीईओ कार्यालय का घेराव कर की नारेबाजी - TET pass candidates protest\

शिक्षक नियोजन प्रक्रिया में ढीले रवैये को लेकर शिक्षक अभ्यर्थियों ने मधुबनी के डीईओ कार्यालय का घेराव किया. आक्रोशित टीईटी और सीटीईटी पास शिक्षक अभ्यर्थियों ने जमकर नारेबाजी की.

शिक्षक अभ्यर्थियों में आक्रोश
शिक्षक अभ्यर्थियों में आक्रोश

By

Published : Dec 14, 2020, 9:36 PM IST

मधुबनीःशिक्षक नियोजन के फाइनल मेधा सूची को लेकर डीईओ कार्यालय का घेराव किया गया. आक्रोशित मधुबनी बीटीईटी और सीटीईटी पास शिक्षक अभ्यर्थियों ने जमकर नारेबाजी की. उन्होंने कहा, शिक्षक अभ्यर्थी दो साल से अपने नियोजन के लिए भटक रहे हैं. प्रतिदिन या तो विभाग की ओर से एक लेटर जारी किया जाता है या कोई केस नियोजन में विलंब का कारण बना रहता है.

आक्रोश

सैकड़ों की संख्या में पहुंचे शिक्षक

सैकड़ों की संख्या में शिक्षक नियोजन के लिए अभ्यर्थियों ने डीईओ कार्यालय का घेराव कर नारेबाजी की. अभ्यर्थियों ने 24 घंटे के अंदर शिक्षक नियोजन का फाइनल मेधा सूची जारी करने का आग्रह किया. उन्होंने चेतावनी भरे स्वर में कहा कि अगर ऐसा ना हुआ तो आगे की रणनीति के अनुकूल प्रदर्शन के लिए बाध्य होना पड़ेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details