बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बिहार: जब्त होगी आतंकी उमर मदनी की संपत्ति, ED ने इश्तेहार चिपकाया - ED post notice on madnis' house

इससे पहले भी कई बार सीबीआई कोर्ट में हाजिर होने के लिए मदनी के घर इश्तेहार चिपकाया गया है. लेकिन वह अभी तक हाजिर नहीं हुआ.

जब्त होगी आतंकी उमर मदनी की संपत्ति

By

Published : Aug 10, 2019, 1:54 PM IST

Updated : Aug 10, 2019, 5:29 PM IST

मधुबनी:ईडी लश्कर-ए-तैयबा के आतंकी मोहम्मद उमर मदनी की संपत्ति जब्त करने की तैयारी में है. मदनी के घर पर प्रवर्तन निदेशालय ने इश्तेहार चिपका दिया है. पटना के इंफोर्समेंट ऑफिसर एडीएमएन अनीष कुमार के आदेश से इश्तेहार निकाला गया. बता दें कि लगभग 15 साल पहले उसे दिल्ली एयरपोर्ट से गिरफ्तार किया गया था.

बलकटवा गांव पहुंची ईडी की टीम

गिरफ्तारी के कुछ दिनों बाद ही दिल्ली की तीस हजारी कोर्ट ने उसे जमानत दे दी थी. इसके बाद से वह लगातार फरार चल रहा है. इश्तेहार लेकर ईडी की टीम बासोपट्टी पहुंची. जहां पुलिस के सहयोग से टीम ने बलकटवा गांव जाकर उमर मदनी के घर पर इश्तेहार चिपकाया.

उमर मदनी के गांव पहुंचे ईटीवी भारत संवाददाता

फरार चल रहा है आतंकी उमर मदनी
थानाध्यक्ष इंदल यादव ने बताया कि स्पेशल जज सीबीआई, कोर्ट कम्प्लेक्स नई दिल्ली के द्वारा उमर मदनी के खिलाफ वारंट है. वारंट के बाद से मदनी फरार है. ईडी की टीम जब उसके घर पहुंची तो घर पर ताला लगा हुआ था. टीम इश्तेहार चिपकाकर वापस पटना लौट गई. मालूम हो कि इससे पहले भी कई बार सीबीआई कोर्ट में हाजिर होने के लिए मदनी के घर इश्तेहार चिपकाया गया है. लेकिन, वह अभी तक हाजिर नहीं हुआ.

Last Updated : Aug 10, 2019, 5:29 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details