बिहार

bihar

ETV Bharat / state

भारत-नेपाल सीमा के बेतौन्हा बॉर्डर पर तनाव जारी, आवाजाही बंद होने से लोगों को हो रही परेशानी - नेपाल की ओर से फायरिंग

लोगों ने बताया कि इंडो नेपाल बॉर्डर पर नेपाल प्रहरी ने गश्ती तेज कर दी है. हम लोगों को वहां जाने भी नहीं दिया जाता है. भारतीय लोगों के नेपाल सीमा में घुसते ही वहां की सेना मारपीट और गाली गलौज करने लगती है. जिससे लोग अब वहां जाने से डर रहे हैं.

madhubani
madhubani

By

Published : Jul 4, 2020, 6:37 PM IST

मधुबनी: भारत नेपाल के बीच वर्षों से बेटी-रोटी का संबंध रहा है. लेकिन अब इंडो-नेपाल सीमा पर तनाव काफी बढ़ गया है. पिछले दिनों नेपाल अपने हिस्से में पड़ने वाले बांध की मरम्मती कार्य पर रोक लगा दी थी. जिसके बाद बातचीत के बाद काम शुरू किया गया. लेकिन बांध की चौराई कम कर दी गई. जिससे लोगों को परेशानी झेलनी पड़ रही है.

देखें रिपोर्ट

कम कर दी गई बांध की चौड़ाई
मामला मधुबनी के जयनगर प्रखंड के अकौनहा बॉर्डर का है. जहां पिछले साल बाढ़ में बांध टूट गई थी. जिसके मरम्मत कार्य को नेपाल प्रहरी ने रोक दिया था. जिले के अधिकारियों के साथ वार्ता होने के बाद बांध का मरम्मत कार्य किया गया लेकिन इसकी चौड़ाई कम कर दी गई.

लोगों में आक्रोश
नेपाल प्रहरी ने जबरन करीब डेढ से 2 फिट बांध की चौड़ाई को कम कर मरम्मत कार्य करने दिया. जिससे बॉर्डर के इलाकों के लोगों में काफी आक्रोश है. लोगों को काफी फजीहत झेलनी पड़ती है. स्थानीय लोगों ने बताया कि यह बांध पहले काफी चौड़ी थी. लेकिन मरम्मत कार्य के बाद इसकी चौड़ाई कम हो गई है.

बेतौन्हा बॉर्डर

की जाती है मारपीट
लोगों ने बताया कि इंडो-नेपाल बॉर्डर पर नेपाल प्रहरी ने गश्ती तेज कर दी है. हम लोगों को वहां जाने भी नहीं दिया जाता है. भारतीय लोगों के नेपाल सीमा में घुसते ही वहां की सेना मारपीट और गाली गलौज करने लगती है. जिससे लोग अब वहां जाने से डर रहे हैं.

नेपाल के साथ भारत का रिश्ता
वहीं, भारत नेपाल के साथ दोस्ताना रिश्ता बनाना चाहता है. स्थानीय उमेश यादव ने बताया कि हम लोगों के कई रिश्तेदार नेपाल में हैं. पहले किसी तरह का रोक-टोक नहीं था लेकिन अब कुछ दिनों से तनाव बढ़ने से सीमा पार नहीं करने दिया जा रहा है.

मरम्मत कार्य

रोटी-बेटी का संबंध
उमेश यादव ने बताया कि अगर कोई व्यक्ति छुपकर चला भी जाता है तो वहां नेपाल के सैनिक उसके साथ मारपीट करते हैं. जिससे हम लोगों को काफी परेशानी हो रही है. उन्होंने कहा कि नेपाल भारत में रोटी-बेटी का संबंध रहा है. कई लोगों के खेत भी नेपाल में हैं.

सीमा से आवाजाही पूर्ण रूप से बंद
दरअसल पिछले दिनों नेपाल की ओर से फायरिंग की गई थी. जिसमे एक भारतीय युवक की मौत हो गई थी. जिसके बाद से नेपाल सीमा से आवाजाही पूर्ण रूप से बंद कर दी गई है. साथ ही नेपाल ने अपने हिस्से में पड़ने वाले गंडक बराज के 18 गेट के मरम्मत कार्य पर रोक लगा दी थी. जिससे बिहार में बाढ़ का खतरा बढ़ गया था. हालांकि बाद में नेपाल की तरफ से रोक हटा दी गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details