मधुबनी: नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव मधुबनी के बिस्फी विधानसभा के उच्च विद्यालय खांग्रेटा पहुंचे. वह मधुबनी लोकसभा क्षेत्र के महागठबंधन उम्मीदवार बद्री पूर्वे के लिए वोट मांगने पहुंचे. मौके पर महागठबंधन के कार्यकर्ताओं ने उनका भव्य स्वागत किया.
तेजस्वी यादव ने सभा में पीएम नरेंद्र मोदी और सीएम नीतीश कुमार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि यह चुनाव संविधान बचाने, लोकतंत्र बचाने, अन्याय पर न्याय का चुनाव है. उन्होंने कहा कि हमें पिता लालू प्रसाद यादव जी से राजनीति के तहत नहीं मिलने दिया जा रहा है.
मोदी सरकार को बताया आरक्षण विरोधी सरकार
नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि लालू यादव काफी बीमारी चल रहे हैं. जिस प्रकार हमारे पिता लालू प्रसाद यादव ने लालकृष्ण आडवाणी के रथ को रोकने का काम किया था. ठीक उसी प्रकार हमने भी बीजेपी को रोकेंगे. मोदी सरकार आरक्षण खत्म करना चाहती है. संविधान बदलना चाहती है. उन्होंने मोदी सरकार को आरक्षण विरोधी सरकार बताया.
नीतीश कुमार को भी लिया आड़े हाथों
उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने जो भी वादे किए सब झूठे थे. नीतीश कुमार पर हमलावर होते हुए कहा कि पलटू चाचा कब पलटी मार देंगे ये कहना मुश्किल है. कहते थे मिट्टी में मिल जायेंगे बीजेपी में नहीं जायेंगे. लेकिन, पलटी मार कर बीजेपी में गए. उन्होंने जनता से कहा कि अब उन्हें मिट्टी में मिलाने की बारी आपलोगों की है. जनता मालिक होती है. जनता की अदालत में सुनवाई नहीं होती फैसला सुनाया जाता है. इसलिए अब आप फैसला सुनाइए.
कार्यक्रम में बोले तेजस्वी यादव 'नीतीश-मोदी सरकार ने मेरे पिताजी पर झूठा आरोप लगाया है'
तेजस्वी ने कहा कि राज्य में कागज पर शराब बंदी है. मगर दो सौ रुपये बिकने वाली शराब 15 सौ में बिक रही है. बीच का 13 सौ रुपये पलटू चाचा के पॉकेट में जाता है. अमीर आदमी खूब शराब पी रहा है. मगर गरीब पिता है तो उसे अंदर कर दिया जाता है. बिहार पुलिस अपराधियों, भ्रष्टाचारियों, बलात्कारियों को पकड़ने के बजाय शराब पीने वाले को पकड़ने में लगी हुई है. नीतीश-मोदी की सरकार ने मेरे पिताजी को झूठा आरोप लगा कर जेल भेज दिया है. वो लोग जानते थे कि लालू जी बाहर रहेंगे तो आरक्षण लागू नहीं होने देंगे. तेजस्वी ने नारा बुलंद करते हुए कहा कि 'आरक्षण बचाओ, बीजेपी भगाओ, पलटू चाचा भगाओ, बिहार बचाओ'. तेजस्वी यादव ने बद्री पूर्वे को फूलों की माला पहनाई और लोगों से उन्हें जीताने की अपील की.