बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मधुबनी: किशोर की पानी में डूबकर मौत, पसरा मातम - मधुबनी समाचार

मधुबनी जिले में मंगलवार को एक किशोर की डूबकर मौत हो गई. किशोर घर के पीछे शौच करने के लिए गया हुआ था, जहां पैर फिसलने से पानी से भरे गड्ढे में गिरने से उसकी मौत हो गई. इस घटना के बाद किशोर के परिजनों में मातम पसर गया है.

teenager dies by drowning in water
परिजनों को दिया गया चार लाख रुपये का चेक

By

Published : Jul 15, 2020, 9:10 AM IST

मधुबनी: बोचहां प्रखंड क्षेत्र के द्रोणपुर गांव में एक किशोर की डूबकर मौत हो गई. मृतक किशोर की पहचान गांव के रामबाबू राम के 12 वर्षीय पुत्र नीरज कुमार के रूप में हुई है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच अस्पताल भेज दिया है.
शौच करने के दौरान फिसला पैर
नीरज कुमार घर के पिछे शौच करने गया था, जहां उसका पैर फिसल गया. वहीं बरसात के पानी से एक गड्ढा भरा हुआ था, जिसमें नीरज की डूबकर मौत हो गई. स्थानीय लोगों ने उसे निकालकर एसकेएमसीएच अस्पताल में भर्ती कराया. जहां चिकित्सकों ने जांच के दौरान उसे मृत घोषित कर दिया.

परिजनों को दिया गया चार लाख रुपये का चेक
पिता ने दर्ज कराई प्राथमिकीमृतक के पिता रामबाबू राम ने अहियापुर थाना के एसकेएमसीएच पुलिस कैम्प में घटना की प्राथमिकी दर्ज कराया है. वहीं इस घटना की सूचना बोचहां अंचल पदाधिकारी सत्येंद्र नारायण सिंह और सीओ को भी दी गई. सीओ ने राजस्व कर्मचारी रंजीत कुमार के हाथों मृतक के परिजनों को चार लाख रुपये का चेक भेजा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details