बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मधुबनीः कोचिंग से लौट रहे किशोर की सड़क हादसे में मौत - madhepur news

मधेपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत नवादा गांव के पास तेज रफ्तार पिकअप भेन की चपेट में आने से एक किशोर की मौत हो गई. किशोर से कोचिंस से पढ़ कर साइकिल से घर लौट रहा था. उसी क्रम में हादसा का शिकार हो गया.

मधुबनी
मधुबनी

By

Published : Jul 20, 2020, 12:34 AM IST

मधुबनी(मधेपुर):जिले के में रविवार को हुए सड़क हादसे में एक किशोर की मौत हो गई. साइकिल से कोचिंग से लौटने के क्रम में वह पिकअप भेन की चपेट में आ गया. जिससे उसकी मौत हो गई. घटना के बाद सड़क पर लोगों की भीड़ जमा हो गई. घटना मधेपुर थाना क्षेत्र के नवादा गांव के पास की है.

मृतक की पहचान चुन्नी निवासी तारकेश्वर मंडल का पुत्र छोटू के रूप में होई है. वह मधेपुर स्थित कोचिंग से पढ़ कर लौट रहा था. नवादा गांव के पास पहुंचा तो सामने से एक तेज रफ्तार पिकअप भेन आ रहा था. जिसे देखकर वह सड़क किनारे रुक गया. लेकिन कीचड़ में साइकिल का टायर फंसने के कारण वह गिर पड़ा और गाड़ी उसके ऊपर से पार हो गई. जिससे मौके पर ही उसकी दर्दनाक मौत हो गई.

परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल
घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. वहीं, बच्चे की मौत की खबर घर पहुंचते ही चीख पुकार मच गई. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details