मधुबनी: पेंटिंग कला में उत्कृष्ट कार्य के लिए सिंगापुर में आयोजित प्रतियोगिता में जिले की बेटी ने नाम रोशन कर दिया है. मिथिला की बेटी मधुबनी पेंटिंग की विश्व प्रसिद्ध कलाकार श्वेता झा पहचान की मोहताज नहीं हैं. कला के क्षेत्र में विश्व स्तर पर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा चुकी हैं. श्वेता झा को सिंगापुर उत्कृष्ट मैडम 2020 पुरस्कार मिला है. श्वेता विश्व के आधे दर्जन से अधिक देशों में अवार्ड मिल चुका है.
उत्कृष्ट कार्य के लिए मिला अवॉर्ड
विश्व के आधे दर्जन से अधिक देशों में उन्हें कला क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य के लिए दर्जनों अवॉर्ड मिल चुका है. एक बार फिर श्वेता झा मधुबनी ही नहीं देश का नाम रौशन किया है. श्वेता झा को सिंगापुर डिवीजन की ओर से उत्कृष्ट मैडम 2020 अवार्ड से सम्मानित किया गया है. सिंगापुर में आयोजित प्रतियोगिता कार्यक्रम में यह एकमात्र भारतीय महिला थी. चीन, हांगकांग सिंगापुर सहित 31 सेमीफाइन लिस्ट और 21 फाइनलिस्ट को पीछे छोड़कर पुरस्कार विजेता घोषित हुई हैं. इस प्रतियोगिता में 40 से 60 साल की वैसी उद्यमी महिला को शामिल किया गया. जिन्होंने कला और समाज सेवा के कार्य में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया हो. जिसमें श्वेता झा पुरस्कार विजेता बनी.