मधुबनी: बिहार के मधुबनी में स्वतंत्रता सेनानी सुपर फास्ट एक्सप्रेस ट्रेन के लिए शनिवार का दिन बेहद खराब रहा. मधुबनी रेलवे स्टेशन पर शनिवार सुबह स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस की बोगी में अचानक आग (Fire in Swatantra Senani Express Train in Madhubani) लग गई. इससे अफरा-तफरी मच गई. हालांकि जब यह हादसा हुआ, उस समय ट्रेन खाली थी. स्टेशन पर मौजूद लोगों ने भी पानी डालकर आग बुझाने का प्रयास किया. आग लगने से ट्रेन के तीन डिब्बे जलकर खाक हो गये.
ये भी पढ़ें: मधुबनी रेलवे स्टेशन पर खड़ी स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस ट्रेन में लगी भीषण आग
यह आग शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी थी. उसके बाद जब ट्रेन को मधुबनी से जयनगर ले जाया जा रहा था, बीच में ट्रेन दो हिस्सों में अचानक बंट (Train cut into two parts in Madhubani) गयी. इसे देखने के लिए लोगों की काफी भीड़ जमा हो गई. इसके चलते कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ. बाद में रेलवे के अधिकारी मौके पर पहुंचे. ट्रेन को फिर से सही ढंग से जोर जयनगर के लिए ले जाया गया. यह हादसा रेल कर्मचारियों की लापरवाही को दर्शाता है. गनीमत रही कि ट्रेन में पैसेंजर नहीं थे अन्यथा कोई बड़ा हादसा हो सकती था.