बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मधुबनी में रिश्वत लेते ICDS के डाटा ऑपरेटर को निगरानी ने दबोचा - Data operator arrested in Madhubani

मधुबनी में निगरानी की टीम ने एक ऑपरेटर को 3300 रुपये रिश्वत लेते गिरफ्तार किया गया. बिहार में तमाम सख्ती के बावजूद भी रिश्वत खोर सक्रिय हैं ऐसे लोगों पर निगरानी की टीम लगातार कार्रवाई कर रही है

Madhubani
Madhubani

By

Published : Mar 9, 2021, 8:47 PM IST

मधुबनी:जिले के राजनगर में निगरानी विभाग ने आइसीडीएस के एक डाटा ऑपरेटर को मंगलवार को रिश्वत लेते रंगेहाथ दबोचा है. राजनगर स्थित आइसीडीएस कार्यालय से डाटा आपरेटर महेश कुमार झा को एक आंगनवाड़ी सेविका से 3700 रुपये रिश्वत लेते पकड़ा गया. टीम के पहुंचते ही आइसीडीएस कार्यालय में हड़कंप मच गया.

कार्रवाई टीम को नेतृत्व कर रहे निगरानी के डीएसपी सर्वेश कुमार सिंह ने बताया कि सतघरा पंचायत के वार्ड 1 की आंगनबाड़ी सेविका सुनीता कुमारी से प्रधानमंत्री मातृत्व योजना के तहत 10 लाभार्थियों के भुगतान को लेकर 3700 रुपये की मांग की थी. जिसके तहत मंगलवार को रुपए लेते रंगे हाथ धर दबोचा गया. महेश कुमार झा की रिश्वतखोरी को लेकर काफी शिकायत मिलने के बाद उक्त कार्रवाई की गई है.

ये भी पढ़ें:बिहार में कुछ भी संभव है! स्वास्थ्य विभाग ने मृत पदाधिकारी को भी दिया प्रमोशन

बताया जाता है कि महेश कुमार झा बेल्ट्रॉन कंपनी के द्वारा नियुक्त हैं और सीडीपीओ कार्यालय में कार्यरत थे. बीते 26 फरवरी को पंडौल प्रखंड के मनरेगा के जेई दिनेश कुमार ठाकुर को 55 हजार नगद घूस लेते पकड़े जाने के बाद यह निगरानी की दूसरी कार्रवाई है. जिससे जिले में हड़कंप मच गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details