मधुबनी: पूरे देश में कोरोनासंक्रमणकी दूसरी लहर में संक्रमित मरीजों की संख्या में बेतहाशा वृद्धि हो रही है. कुछ मरीजों को ऑक्सीजन की कमी होने की भी परेशानी आ रही है. जिले के रामपट्टी में बने डेडिकेटेड कोविड हेल्थ सेंटर में 25 बेडों पर ऑक्सीजन की आपूर्ति पाइप लाइन से प्रारंभ की गई है.
ये भी पढ़ें-मधुबनी: सकरी बाजार का उप स्वास्थ्य केंद्र पीएचसी नहीं भूत बंगला है साहब
पाइप लाइन से ऑक्सीजन की आपूर्ति
बता दें कि डीसीएचसी में 50 बेडों के लिये ऑक्सीजन की पाइप लाइन बिछाई गई है, जिसमें फिलहाल 25 बेड पर ही यह सुविधा शुरू हो पाई है. डीसीएचसी में तीन शिफ्ट में चिकित्सक और स्वास्थ्य कर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है. जिले में कोरोना के गंभीर मरीजों को डीसीएचसी में भर्ती किया जाता है. यहां हर दिन संक्रमित मरीजों को जरूरत के अनुसार ऑक्सीजन सिलिंडर के जरिये ऑक्सीजन मुहैया कराई जा रही है.
ये भी पढ़ें-मधुबनीः सुक्की गांव का प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बन गया है गौशाला, इलाज के लिए भटक रहे ग्रामीण
रामपट्टी के डेडिकेटेड कोविड हेल्थ सेंटर में कोरोना के 51 गंभीर मरीज भर्ती हैं, जिसमें 44 मरीज ऑक्सीजन पर और 4 मरीज ऑक्सीजन बाईपास यानी मिनी वेंटिलेटर पर हैं. 3 मरीज सामान्य स्थिति में भर्ती हैं. वहीं, सीसीसी कोविड केयर सेंटर में 14 कोरोना से संक्रमित मरीज भर्ती हैं.