बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मधुबनीः क्रिब्स अस्पताल में पहली बार किया गया घुटने का सफल प्रत्यारोपण - Madhubani updates news

मधुबनी जिले के क्रिब्स अस्पताल में पहली बार घुटने का सफल प्रत्यारोपण किया गया. अस्पताल प्रबंधन सहित डॉक्टरों ने इस बात की खुशी जाहिर की है. यह प्रत्यार्पण आयुष्मान भारत योजना के तहत किया गया है.

etv bharat
क्रिब्स अस्पताल में पहली बार किया गया घुटने का सफल प्रत्यारोपण.

By

Published : Sep 13, 2020, 10:10 PM IST

Updated : Sep 13, 2020, 10:30 PM IST

मधुबनीः जिला वासियों के लिए एक खुश खबरी है. मधुबनी के क्रिब्स अस्पताल में घुटने का सफल प्रत्यारोपण किया गया है. ये प्रत्यार्पण आयुष्मान भारत योजना के तहत किया गया है. अब यहां कुल्हे का प्रत्यार्पण और हृदय से संबंधी रोग का इलाज किया जाएगा.

चेयरमैन इम्तियाज नूरानी ने दी जानकारी
क्रिब्स हॉस्पिटल के चेयरमैन इम्तियाज नूरानी ने यह जानकारी दी. चेयरमैन इम्तियाज नूरानी ने प्रेस वार्ता के दौरान बताया मधुबनी जिला वासियों के लिए यह खुशी की बात है. मधुबनी में सारी व्यवस्थाएं कर हो गई हैं. अब इलाके के लोगों को इलाज के लिए बाहर जाने की आवश्यकता नहीं होगी. साथ ही उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद दिया.

मधुबनी में बना पहला क्रिब्स अस्पताल
चेयरमैन इम्तियाज नूरानी ने बताया आयुष्मान भारत योजना के तहत गरीबों को यहां फ्री में इलाज किया जा रहा है. बता दें कि जिले की क्रिब्स अस्पताल पहली अस्पताल है, जो घुटने को सफल प्रत्यारोपण करने में सफलता पायी है. अस्पताल प्रबंधन सहित डॉक्टरों ने इस बात की खुशी जाहिर की है.

Last Updated : Sep 13, 2020, 10:30 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details