बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मधुबनी: बस ने छात्रा को मारी ठोकर, जांच में जुटी पुलिस - मधुबनी में सड़क हादसा ताजा समाचार

जिले में जयपुर की ओर जा रही एक बस ने छात्रा को ठोकर मार दी. इस घटना में छात्रा गंभीर रूप से घायल हो गई. हालांकि पुलिस ने बस समेत चालक को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं बच्ची का इलाज अनुमंडल अस्पताल में किया जा रहा है.

student injured in road accident
बस को किया गया क्षतिग्रस्त

By

Published : Sep 23, 2020, 2:43 PM IST

मधुबनी:जिले में जयनगर थाना क्षेत्र के दुल्ली पट्टी गांव स्थित NH-105 पर एक बस ने छात्रा को ठोकर मार दी. इस घटना के बाद चालक तेज रफ्तार से बस चलाकर भागने लगा. वहीं कलुआही चौक पर पुलिस ने मेनारिया टूर एंड ट्रेवल्स बस को जप्त कर लिया.
बस ने छात्रा को मारी ठोकर
इस घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि यह बस जयनगर से जयपुर की ओर जा रही थी. प्रभारी थानाध्यक्ष ने बताया कि ग्रामीणों ने सूचना दिया कि NH-105 पर एक बस छात्रा को ठोकर मारकर भाग रहा है. इसके बाद कलुआही थाना की पुलिस ने कलुआही चौक पर पहुंचकर बस को जप्त कर लिया.
जांच में जुटी पुलिस
इस घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने रोड़ा-पत्थर चलाकर बस को क्षतिग्रस्त कर दिया. वहीं घायल बच्ची का इलाज अनुमंडल अस्पताल में किया जा रहा है. वहीं पुलिस इस मामले की आगे की कार्रवाई में जुट गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details