बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Madhubani News: मधुबनी में तालाब में डूबने से छात्र की मौत, मूर्ति विसर्जन के दौरान हुआ हादसा - मधुबनी न्यूज

मूर्ति विसर्जन के दौरान नौवीं क्लास का एक छात्र तालाब में डूब गया. डूबने से छात्र की मौत (student died due to drowning in madhubani ) हो गई. छात्र के शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा गया है. पढ़ें पूरी खबर..

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Jan 27, 2023, 11:06 PM IST

मधुबनीः बिहार के मधुबनी में एक छात्र की तालाब में डूबने से मौत (Student death in Madhubani )हो गई. यह घटना सरस्वती पूजा के मूर्ति विसर्जन के दौरान घटी. मूर्ति विसर्जन के दौरान नौवीं कक्षा का छात्र तालाब में डूब गया था. किसी तरह वहां मौजूद लोगों ने उसे तालाब से निकाला. जबतक बच्चे को तालाब से निकाला गया. तबतक उसकी मौत हो चुकी थी. यह घटना नगर थाना क्षेत्र के संकट मोचन कॉलोनी के पास तालाब की है. मृतक की पहचान संतोष कुमार महतो के 15 वर्षीय पुत्र संदीप अमन के रूप में हुई है.

ये भी पढ़ेंः Madhubani News: मातम में बदली खुशी, शादी में शामिल होने आए 3 युवकों की डूबकर मौत

सरस्वती पूजा विसर्जन के दौरान हुआ हादसाः मृतक बच्चा अपने स्कूल क्रिएटिव पब्लिक स्कूल के मूर्ति विसर्जन समारोह में भाग लेने के लिए आया हुआ था. संदीप 25 जनवरी को अपने मां से मिलने घर पहुंचा था और स्कूल में सरस्वती पूजा को लेकर दो दिन वहीं रुकने की बात कह कर घर से निकला था. शुक्रवार को स्कूल में सरस्वती पूजा विसर्जन को लेकर सभी बच्चे संकट मोचन काॅलोनी के पास तालाब पर गए हुए थे. इसी समय मूर्ति विसर्जन के दौरान संदीप गहरे पानी में चला गया.

काफी मशक्कत से निकाला गया शवः शुक्रवार की देर शाम काफी मशक्कत के बात संदीप को तालाब से निकाला गया और उसकी मौत की सूचना घर वालों को दी गई. घटना की सूचना मिलते ही घर में कोहराम मच गया. परिजनों का रोरो कर बुरा हाल हो चुका है. मां को जैसे ही बेटे की मौत की खबर मिली उसका रो-रोकर हाल बेहाल हो चुका था. घटना की सूचना लोगों ने पुलिस को दी. पुलिस घटना की सूचना मिलते ही घटनास्थल पर पहुंचकर शव को कब्जे में ले लिया और पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल मधुबनी भेज दिया है

ABOUT THE AUTHOR

...view details