बिहार

bihar

ETV Bharat / state

CAA-NRC के खिलाफ शाहीनबाग की तरह मधुबनी में भी जारी है धरना - आरजेडी विधायक समीर कुमार महासेठ

कांग्रेसी विधायक भावना झा, आरजेडी विधायक समीर कुमार महासेठ, भाकपा माले के दीपांकर भट्टाचार्य, पूर्व केंद्रीय मंत्री देवेंद्र प्रसाद यादव, जाप संरक्षक पप्पू यादव समेत तमाम प्रमुख नेताओं ने इस प्रदर्शन का समर्थन किया है.

Madhubani
एनआरसी के खिलाफ मधुबनी में जारी है धरना

By

Published : Jan 31, 2020, 9:58 AM IST

मधुबनी: एनआरसी, सीएए और एनपीआर कानून के खिलाफ मधुबनी समाहरणालय के समक्ष संविधान बचाओ संघर्ष समिति के बैनर तले पिछले 7 जनवरी से अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन किया जा रहा है. बता दें कि धरना प्रदर्शन को विभिन्न विपक्षी पार्टियों ने समर्थन किया है.

प्रदर्शनकारी

विपक्षी नेताओं ने किया है समर्थन
कांग्रेसी विधायक भावना झा, आरजेडी विधायक समीर कुमार महासेठ भाकपा माले के दीपांकर भट्टाचार्य, पूर्व केंद्रीय मंत्री देवेंद्र प्रसाद यादव, जाप संरक्षक पप्पू यादव समेत तमाम प्रमुख नेताओं ने इस प्रदर्शन का समर्थन किया है. मौके पर परवेज हसन दानिश ने बताया अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन जारी रहेगा. जब तक हमारी मांग सरकार मान नहीं लेती है.

पेश है रिपोर्ट

संविधान संघर्ष समिति के बैनर तले धरना
साथ ही दानिश ने कहा कि मधुबनी हमेशा से क्रांतिकारी वीर सपूतों की धरती रही है. देश में संविधान बदलने की कोशिश की जा रही है. वहीं, फहीम मूसा ने कहा कि हिंदू-मुस्लिम में भेदभाव पैदा करने की कोशिश की जा रही है इसीलिए हम लोग धरना पर डटे हुए हैं. साथ ही मूसा ने कहा कि संविधान संघर्ष समिति की ओर से धरना प्रदर्शन किया जा रहा है

ABOUT THE AUTHOR

...view details