बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मधुबनी: क्रिकेट खेल रहे लड़कों को हटाने गई पुलिस पर पथराव, एक ASI समेत 2 पुलिसकर्मी घायल - police men enjured

झंझारपुर DSP अमित शरण कुमार ने बताया कि क्रिकेट खेल रहे लड़कों को गश्ती टीम हटाने गयी थी. जिसपर उन लोगों ने पथराव शुरू कर दिया. पुलिस ने दोषियों के खिलाफ मामला दर्ज कर करवाई शुरू कर दी है.

मधुबनी
पुलिस पर पथराव

By

Published : Apr 13, 2020, 12:32 PM IST

मधुबनी: लॉकडाउन के कारण भीड़ लगाना मना है. इसे लागू कराने के लिए पुलिस दिन-रात मेहनत कर रही है. लेकिन कुछ लोग ऐसे हैं जिन्हें इस आदेश से जैसे कोई मतलब ही नहीं. वो लाख समझाने के बावजूद इसका उल्लंघन करते देखे जा रहे हैं. इतना ही नहीं इससे रोकने पर पुलिस पर भी हमला करने से गुरेज नहीं करते.

कुछ ऐसा ही वाकया जिले के भेजा थाना क्षेत्र के टेकनाटोल के निकट हुआ. जहां क्रिकेट खेल रहे लड़कों और वहां मौजूद दर्शकों को मना करना पुलिस को महंगा पड़ गया. लोगों ने ईंट पत्थर से उनपर हमला बोल दिया. जिसकी वजह से एक एएसआई समेत दो पुलिसकर्मी घायल हो गए.

ईंट-पत्थर से पुलिस पर हमला
घटना रविवार शाम की शाम की है. ये घटना थाना से लगभग पांच सौ मीटर की दूरी पर घटित हुई है. बताया जा रहा है कि बच्चे शनिवार को भी क्रिकेट खेल रहे थे. वहां भीड़ जमा थी. पुलिस ने खेल रुकवाकर उन्हें ऐसा नहीं करने की हिदायत दी और मौजूद लोगों को वहां से हटा दिया. लेकिन ये बच्चे रविवार को भी नियम का उल्लंघन करते हुए वहां क्रिकेट खेलने जमा हो गए. साथ ही, बड़ी तादाद में लोग वहां खेल देखने भी जमा हो गए. जिसकी वजह से सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन हो रहा था. पुलिस की ओर से मना करने पर लड़कों ने उन पर ईंट-पत्थरों से हमला बोल दिया. जिसमें एक एएसआई समेत दो पुलिसकर्मी घायल हो गए.

इलाके में गश्त तेज
फिलहाल इलाके में गश्त तेज कर दी गई है. झंझारपुर DSP अमित शरण कुमार ने बताया कि क्रिकेट खेल रहे लड़कों को गश्ती टीम हटाने गयी थी. जिसपर उन लोगों ने पथराव शुरू कर दिया. इस वक्त हालात काबू में है. पुलिस ने दोषियों के खिलाफ मामला दर्ज कर करवाई शुरू कर दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details