मधुबनी: वैश्विक महामारी कोरोना संकट में भी बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया कराने के लिए स्वास्थ्य विभाग लगातार काम कर रहा है. शिशुओं के लिए जरुरी स्वास्थ्य सेवाओं की सुविधा पहले की तरह दी जाएगी. इसको लेकर राज्य स्वास्थ्य समिति के कार्यपालक निदेशक मनोज कुमार ने पत्र लिखकर जिले के सिविल सर्जन डॉ सुनील कुमार झा को निर्देश जारी किया है.
जारी पत्र में शिशुओं के स्वास्थ्य संबंधित गतिविधियों को संचालित करने के लिए प्रावधान और मार्गदर्शन दिए गए हैं. इसमें कंटेंमेंट जोन, बफर जोन और ग्रीन जोन में शिशु स्वास्थ्य सेवाओं के संचालन को लेकर दिशा निर्देश दिया गया है. कंटेंमेंट जोन और बफर जोन में बीमार नवजात शिशु को नजदीक के एसएनसीयू में चिकित्सकीय सुविधा प्रदान की जाएगी. वहीं बफर जोन से बाहर यानी ग्रीन जोन में सामान्य दिशा-निर्देशों के अनुसार सभी सेवाओं को जारी रखा जाएगा.