बिहार

bihar

ETV Bharat / state

SSB ने गुप्त सूचना के आधार पर शराब की 900 बोतलें की जब्त, इंडो नेपाल सीमा के पास की कार्रवाई - हरिने बॉर्डर

एसएसबी से मिली जानकारी के अनुसार तस्कर नेपाल से शराब लाकर नदी पार कर भारतीय सीमा में प्रवेश कर रहे थे. जिसे एसएसबी की टीम ने बरामद कर पुलिस के हवाले कर दिया.

शराब तस्करों के खिलाफ SSB की कार्रवाई
शराब तस्करों के खिलाफ SSB की कार्रवाई

By

Published : Jun 4, 2020, 6:37 PM IST

मधुबनी: बिहार में शराबबंदी कानून लागू होने के बाद भी शराब की तस्करी का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है. जिसके खिलाफ आए दिन पुलिस की ओर से कार्रवाई की जा रही है. इसके बावजूद शराब की तस्करी पर रोक नहीं लग पा रही है. ताजा मामला हरलाखी थाना क्षेत्र के हरिने बॉर्डर का है. जहां एएसबी ने इंडो नेपाल बॉर्डर से 900 शराब की बोतलें जब्त की. जबकि तस्कर मौके से फरार हो गया.
भारी मात्रा में शराब बरामद
मिली जानकारी के मुताबिक हरलाखी थाना क्षेत्र के हरिने बॉर्डर पर 48 बटालियन जयनगर अंतर्गत हरिणे एसएसबी कैंप के जवानों ने बॉर्डर पर छापेमारी की थी. गुप्त सूचना पर एएसबी के जवानों ने भाला ईटहरवा बॉर्डर स्थित पीलर संख्या 279/17 के पास कार्रवाई की. जहां से भारी मात्रा में शराब बरामद हुई. असिस्टेंट कमांडेंट युद्धवीर सिंह नेगी के नेतृत्व में यह कार्रवाई की गई.

शराब तस्करों के खिलाफ SSB की कार्रवाई

नेपाल से शराब ले आ रहे थे तस्कर
एसएसबी सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार तस्कर नेपाल से शराब लाकर नदी पार कर भारतीय सीमा में प्रवेश कर रहे थे. जवानों ने शराब तस्कर को पकड़ने के लिए दौड़ लगाई तो उन्होंने शराब को फेंक दिया और मौके से फरार हो गए. इसके बाद एसएसबी की टीम ने शराब को बरामद कर पुलिस के हवाले कर दिया. बता दें कि बॉर्डर पर बड़े पैमाने पर शराब की तस्करी की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details